Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DEMISE : नहीं रहे तमिल और हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर टी रामाराव, 34 हिंदी फिल्मों का किया था डायरेक्शन..

DEMISE : नहीं रहे तमिल और हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर टी रामाराव, 34 हिंदी फिल्मों का किया था डायरेक्शन..

Share this:

Tamil (तमिल) और Hindi (हिंदी) फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर टी. रामाराव का 84 साल की उम्र में 20 अप्रैल को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। टी. रामाराव ने हिंदी और तमिल मिलाकर कुल 70 फिल्मों का डायरेक्शन किया। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म अंधा कानून से हिंदी फिल्मों में लाने वाले डायरेक्ट टी. रामाराव ही थे। 80 के दशक में टी. रामाराव और जीतेंद्र की जोड़ी को ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गारंटी माना जाता था। दोनों ने साथ में एक के बाद एक 9 फिल्में बनाईं, जिनमें हकीकत, जुदाई, एक ही भूल, लोक-परलोक, मांग भरो सजना, सदा सुहागन और मजबूर जैसी फिल्में शामिल हैं। जीतेंद्र को बड़ा स्टार बनाने में टी. रामाराव की अहम भूमिका रही है।

34 हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन किया

टी. रामाराव ने करीब 34 हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन किया। इनमें सबसे ज्यादा फिल्में जीतेंद्र के साथ की। अंधा कानून, खतरों के खिलाड़ी, नाचे मयूरी, जॉन-जॉनी-जनार्दन, इंसाफ, मुकद्दर का बादशाह, मैं इंतकाम लूंगा जैसी सुपरहिट फिल्में भी बनाईं।

1979 से की हिंदी फिल्मों में शुरुआत

रामाराव ने 1979 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, जीतेन्द्र, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर अनिल कपूर और गोविंदा तक सारे बड़े सितारों के साथ फिल्में की। टी रामाराव ही रजनीकांत को तमिल फिल्मों से हिंदी सिनेमा में लाए थे। रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों में रामाराव की फिल्म ‘अंधा कानून’ से शुरुआत की थी।

Share this: