What is seen is not what happens…actors have to adopt this technique to shoot romantic scenes! The truth can surprise, Entertainment news, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood mirchi, Filmfare, Bollywood actor, Bollywood actress, upcoming new film : फिल्मों या वेब सीरीज में अक्सर हीरो और हीरोइन के बीच रोमांटिक सीन दिखाये जाते हैं। आजकल की कहानियों में रोमांस का एंगल जोड़ना आम बात हो गयी है। एक्टर्स कभी एक-दूसरे को किस करते हुए, तो कभी बेड पर रोमांस करते फिल्मों में दिखाये जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रुपहले पर्दे पर दिखाये जानेवाले ये सीन शूट कैसे होते हैं।
जानें कैसे शूट होते हैं रोमांटिक या किसिंग सीन…
तमिल फिल्म के रोमांटिक सीन शूटिंग का वायरल हुआ था वीडियो। रुपहले पर्दे पर चुम्बन के दृश्य दिखाना अब आम बात हो गयी है। आजकल की फिल्मों में जब तक कोई बोल्ड या रोमांटिक सीन न हो, दर्शकों को मजा नहीं आता। हीरो और हीरोइन के बीच रोमांस के सीन में लिपलॉक या लिप किस जरूर होता है, जो उस पर्टिकुलर सीन को और मजेदार बनाता है। चाहे ओटीटी हो या फिल्म या फिर वेब सीरिज, कहानी में रोमांस के एंगल को दिखाने के लिए चुम्बन जरूरी हो गया है।
पर्दे पर हीरो और हीरोइन के बीच रोमांटिक या किसिंग सीन देख कर लगता है कि वह रियल में एक-दूसरे को किस करते होंगे। ऐसे में सेट का माहौल भी सेंशुअस हो जाता होगा। यदि हीरो और हीरोइन एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं, तो सीन शूट करने में ज्यादा परेशानी होती होगी। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि किसिंग सीन शूट कराने के लिए मेकर्स को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है।
कैसे शूट होते हैं बोल्ड सीन ?
किसिंग सीन शूट करने में बहुत कठिन और पेंचीदा लगता है। सवाल यह है कि अभिनेता या अभिनेत्रियों को ऐसे सीन के लिए काफी मनाना पड़ता है? क्या इसके लिए उन्हें कोई खास तैयारी करनी पड़ती है? असल में यह जरूरी नहीं है कि जो सीन जैसे दिखाया गया हो, वह वैसे ही शूट भी किया गया हो। चलिए, आपको बताते हैं कि बोल्ड सीन को किस ट्रिक से शूट किया जाता है।
क्रिएट किया जाता है इल्यूजन
बोल्ड या रोमांटिक और किसिंग सीन को शूट करने के कई तरीके होते हैं। इसमें से एक तरीका ब्यूटी शॉट्स वाला होता है। ब्यूटी शॉट यानी वह शॉट, जिसमें किसी चीज की सुन्दरता या आकर्षक पहलुओं पर जोर दिया जाता है। इसमें सिनेमैटोग्राफी की कुछ तकनीक का इस्तेमाल इस तरह किया जाता है, जिससे बिना कुछ किये भी दर्शकों को लगता है कि बहुत कुछ हुआ है।
ब्यूटी शॉट्स में किसी को गले लगना, किस करना, हाथों में हाथ डालना वगैरह होता है। इसमें कैमरा एंगल इस तरह रखा जाता है, जिससे सिर्फ उस पोर्शन का क्लोजअप दिखे, जो निर्देशक दिखाना चाहते हों। ऐसे सीन में बेड पर सैटिन के बेडशीट्स यूज किये जाते हैं और उन्हें ढक कर केवल इल्यूजन क्रिएट किया जाता है।
क्रोमा शॉट्स से भी शूट होते हैं किस सीन
क्रोमा तकनीक के जरिये एक ही रंग के पर्दे के सामने सारे सीन शूट किये जाते हैं। रोमांटिक सीन को शूट करने के लिए यह सीन हरे या नीले रंग के लेंस के साथ शूट किया जाता है, जिसे बाद में एडिटिंग से गायब कर दिया जाता है। उदाहरण के बीच यदि कोई एक्टर रोमांटिक सीन करने में कंफर्टेबल नहीं है, तो उनके बीच यह सीन हरे रंग के पर्दे के साथ शूट किया जाता है।
हरा रंग किसी भी रंग के मुकाबले रोशनी को अपने में समाहित करने की क्षमता रखता है। इससे बैकग्राउंड को एडिट करने में भी आसानी होती है। मान लीजिए कि हीरो और हीरोइन लौकी को किस कर रहे हैं, तो ग्रीन कलर का होने के कारण यह सब्जी क्रोमा का काम करेगी। पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान लौकी को दोनों एक्टर्स के बीच से हटा दिया जायेगा और फाइनल एडिटिंग में लगेगा जैसे हीरो हीरोइन ने सच में किस किया हो।
इस फिल्म में ऐसे शूट हुआ था किसिंग सीन
2014 में यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसिंग सीन का सच बताया गया था। यह वीडियो था साउथ फिल्म ‘मात्तारन’ का, जिसमें एक हॉल में काजल और सूर्या के बीच किसिंग सीन शूट किया गया। फाइनल एडिटिंग देख लगता है जैसे इन्होंने सच में किस किया हो। लेकिन, हकीकत में इनके बीच यह सीन एक ट्रिक से अपनाया गया था। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या प्लास्टिक की शीट को किस कर रहे हैं। वहीं, काजल कुशन को किस कर रही हैं, जिसे बाद में विजुअल इफेक्ट्स की मदद से हटा दिया गया।
बॉडी डबल से भी शूट होते हैं रोमांटिक सीन
कई बार अगर प्रॉप्स न हों या क्रोमा शॉट्स से भी बात न बन रही हो, तो इनकी जगह बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया जाता है। यानी यह सीन दूसरे से शूट कराया जाता है।