Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजकुमार ने जब भरी महफ़िल में तोड़ा था सलमान का गुरूर! कहा था… “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं”

राजकुमार ने जब भरी महफ़िल में तोड़ा था सलमान का गुरूर! कहा था… “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं”

Share this:

When Rajkumar broke Salman’s pride in a crowded gathering! Said… “Ask your father who I am”, Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor Salman Khan, actor Rajkumar,  Bollywood actress, upcoming new film : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी काफी लोकप्रिय अभिनेता हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सलमान खान की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनके चाहनेवालों की भीड़ उनके घर के बाहर लगी रहती है। अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं। सलमान खान के फैंस उन्हें सल्लू भाई, दबंग, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं।

सलमान खान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से राज कर रहे हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। भले ही सलमान खान की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है, परन्तु आज भी लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं। सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। परन्तु यह अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। सलमान खान से जो भी पंगा लेता है, उसको भारी नुकसान भरना पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसा कोई शायद ही होगा, जो सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत करे। परन्तु आपको यह जान कर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा भी था, जिसने सलमान खान को एटीट्यूड दिखाने पर जम कर सुनाया था।…तो, चलिए जानते हैं, आखिर यह पूरा किस्सा क्या है…?

आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में “बीवी हो तो ऐसी” से की थी। इसमें वह एक सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आये थे। इसके बाद मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान खान की पहली फिल्म “मैंने प्यार किया” थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान को नाम और शोहरत ; सब कुछ प्राप्त हुआ और वह रातों-रात स्टार बन गये। इस फिल्म की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी गयी थी, जिसमें सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी आमंत्रित थे।

जब सलमान खान “मैंने प्यार किया” के सुपरहिट होने के बाद रातों-रात स्टार बन गये, तो उनका एटीट्यूड सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसा बताया जाता है कि इसी दौरान उन्हें नशे की बुरी लत भी लग चुकी थी।

सलमान फिल्म के लिए रखी गयी सक्सेस पार्टी में पीकर पहुंचे थे। जब सूरज बड़जात्या नशे में चूर सलमान खान को पार्टी में मौजूद सभी लोगों से मिलवा रहे थे, तो सूरज बड़जात्या सलमान को राजकुमार से मिलवाने के लिए पहुंचे। सलमान खान राजकुमार को अच्छी तरह से जानते थे, इसके बावजूद उन्होंने राजकुमार को अनदेखा कर दिया और पूछ लिया कि आप कौन ?

जब सलमान खान ने राजकुमार से यह पूछ लिया कि आप कौन ? तो यह सुनते ही राजकुमार बहुत ज्यादा भड़क गये और उसके बाद उन्होंने सलमान का सारा नशा उतार दिया। राजकुमार ने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा… “बरखुरदार ! यह बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं ?” राजकुमार ने भरी महफिल में खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी। सलमान का सारा नशा उतर गया। बाद में सलमान खान को अपनी गलती का एहसास हुआ।

आपको बता दें कि राजकुमार के एटीट्यूड से बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकार भी नहीं बच पाये हैं। एक बार तो मशहूर निर्देशक रामानंद सागर भी राजकुमार के गुस्से का शिकार हो गये थे। ऐसा बताया जाता है कि रामानंद सागर ने राजकुमार को एक फिल्म की कहानी सुनाई थी, जिसके बाद राजकुमार ने अपने कुत्ते को बुला कर यह कहा था कि यह रोल उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। राजकुमार की यह हरकत रामानंद सागर को बिलकुल भी पसन्द नहीं आयी थी, जिसके बाद उन्होंने राजकुमार के साथ कभी काम नहीं करने का निर्णय ले लिया था।

राजकुमार के दुश्मनों की लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ भी कई सालों तक उनका पंगा चला था। ऐसा बताया जाता है कि लगभग 03 दशकों के बाद राजकुमार ने दिलीप साहब के साथ फिल्म “सौदागर” में काम किया, मगर शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी।

बताते चलें कि 03 जुलाई 1996 को 69 साल की उम्र में राजकुमार का निधन हो गया था। अभिनेता गले के कैंसर से पीड़ित थे। राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था, जिसमें से घराना, दिल एक मंदिर, मदर इंडिया, नील कमल, हीर रांझा, धर्मकांटा जैसी फिल्में शामिल हैं।

Share this: