Bollywood में अजय देवगन वर्सेटाइल प्रतिभा के स्टार माने जाते हैं। एक तरफ ‘जिगर’ तथा ‘फूल और कांटे’ फिल्म का नायक तो दूसरी ओर ‘गंगाजल’ फिल्म का कड़क पुलिस अधिकारी। ‘हम दिल दे चुके सनम’ में बेहतरीन प्रेमी के रोल में भी सक्सेसफुल और ‘गोलमाल’ में हंसाने वाले पात्र के रूप में भी खूब चर्चित। बॉलीवुड के इस स्टार का 2 अप्रैल को 53 वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उनकी सफलता और अच्छी सेहत की बधाई। अजय देवगन बॉलीवुड के मशहूर फाइट डायरेक्टर वीरू देवगन का बेटा हैं और मशहूर अभिनेत्री काजोल के पति। दो बच्चों के पिता हैं। फिल्म एक्टर ही नहीं, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। यह भी जान लेना जरूरी है कि अजय देवगन फिल्मों के साथ सियासत में भी रुचि रखते हैं और खुलकर बीजेपी की हिमायत करते हैं।
दो बार मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार
बता दें कि पंजाबी परिवार में जन्मे अजय को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें उनके फैंस आज भी पसंद करते हैं। हालांकि उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया था जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल रही थी। वह समय अजय के लिए बहुत कठिन था, लेकिन अभिनेता ने हार नहीं मानी और दोबारा दमदार वापसी की। फिल्म ‘तान्हा जी’ और ‘दे दे प्यार दे’ उनकी अद्यतन सफल फिल्मों में शामिल हैं।