होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब जल्द ही आपकी सेहत का आ रहा रखवाला ‘AI हेल्थ कोच’, फिट रहना है तो

IMG 20240712 WA0000 1

Share this:

New Delhi news : आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग की स्पीड दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। अब ऐसे बॉट्स की बात हो रही है जो लोगों की सेहत का ख्याल रखेंगे। इसी मकसद के साथ थ्राइव एआई हेल्थ नाम की एक नई हेल्थ कंपनी को बनाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एआई के जरिए हेल्थ के क्षेत्र में क्रांति लाने का लक्ष्य बना रही है। इसके को-फाउंडरों में शामिल हैं ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन जिनका बनाया चैटजीपीटी (ChatGpt) पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े : वर्क विद कॉफी से घटता है मौत का खतरा, शोध ने लगाई मुहर

नींद, डाइट, फिटनेस और स्ट्रेस

थ्राईव एआई यूजर्स की जरुरत को देखते हुए एआई (AI) की मदद से पर्सनलाइज्ड हेल्थ कोच बनाती है। हेल्थ कोच अपने यूजर की नींद, डाइट, फिटनेस, स्ट्रेस और सोशल इंटरेक्शन का विश्लेषण करता है और उसे डेटा के जरिए बताकर अपनी सलाह देता है। हेल्थ कोच अपने यूजर की हेल्थ को टटोलकर सारा डेटा तैयार करता है। 

कोच को ट्रेंड करने का लक्ष्य 

थ्राइव एआई की योजना है कि वह साइंटिफिक रिसर्च, मेडिकल डेटा और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन जैसे इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर अपने एआई कोच को ट्रेंड करेगी। कंपनी का मकसद एक व्यापक स्वास्थ्य डेटा प्लेटफॉर्म बनाना है, जिसे स्मार्टफोन ऐप या थ्राइव के मौजूदा प्रोडक्ट्स के साथ एक्सेस किया जा सके।

Share this:




Related Updates


Latest Updates