होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चिलचिलाती धूप और गर्मी में रहें सजग, ऐसे रखें अपना ध्यान, नहीं तो…

IMG 20240530 WA0008

Share this:

Health tips, health alert, health news, ghar ka doctor, Lifestyle, problems and solution, Be alert in the scorching sun and heat, take care like this, otherwise… : वैसे तो हमें हमेशा अपनी सेहत और खान-पान के प्रति सजग रहना चाहिए, लेकिन गर्मी का मौसम एक ऐसा मौसम होता है, जब हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में ऐसी कुछ बीमारियां हैं, जो अक्सर देखने को मिलती हैं ; जैसे दस्त, उल्टी, चक्कर आना, सिरदर्द होना इत्यादि। यदि इन बीमारियों का समय पर उचित इलाज न किया जाये, तो इस प्रकार की बीमारियां हमारे लिए जानलेवा भी हो सकती हैं। ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम को बुरा मानते हैं, क्योंकि गर्मी का मौसम (लू) की सौगात लेकर आता है। साथ ही, इन दिनों बिजली एवं पानी की किल्लत लोगों को अलग से परेशान करती है। वैसे, इस प्रकार की समस्याओं से परेशान होने के बजाय आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की कोशिश करें, तो ज्यादा बेहतर होगा। आइए जानें कि किस प्रकार आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर सकते हैं।

● प्रात:काल ही बिस्तर त्याग दें और घंटे या आधे घंटे के लिए सैर को निकल जायें।
● प्रात:काल नींबू पानी अथवा सादा पानी पीयें।
● अपने नाश्ते में हल्का-फुल्का भोजन लें। अत्यधिक घी-तेल वाले व्यंजन न खायें।
● अपने भोजन में दही अथवा लस्सी का प्रयोग अवश्य करें।
● यदि आप कहीं सर्विस करते हैं, तो अपने लंच में हमेशा हल्का-फुल्का खाना ही रखें, क्योंकि गरिष्ठ भोजन खाने से आपको बार-बार नींद आयेगी और आप सही प्रकार से काम नहीं कर पायेंगे।
● दिन में कम-से-कम दो बार स्नान करें और यदि सम्भव हो, तो तीन बार स्नान भी कर सकते हैं।
● गर्मी में अक्सर पेट दर्द और बदहजमी की शिकायत रहती है, इसलिए अपने घर में सदैव हाजमा ठीक रखने वाली सामान्य औषधियां रखें।
● दिन में कम से कम पांच-छह बार अपनी आंखें और मुंह पर पानी के छीटें डालें। ऐसा करने से आप तरोताजा महसूस करेंगे।
● गर्मी में कभी भी तेज सुगंध वाले ‘डियो’ अथवा ‘परफ्यूम’ का प्रयोग न करें, क्योंकि इनकी तीव्र सुगंध वातावरण को सुगंधित करने के बजाय बोझिल बना सकती है।
● जहां तक सम्भव हो सके, बाजार के शीतल पेय नहीं पीयें। घर पर ही लस्सी, शर्बत इत्यादि बना कर शीतल पेय के रूप में इस्तेमाल करें।
● धूप में बाहर निकलने से पहले अपनी गर्दन और चेहरे पर ‘सनस्क्रीन लोशन’ लगायें। यदि सम्भव हो, तो छाता साथ लेकर जायें।
● गर्मियों में कभी गहरा ‘मेकअप’ न करें, क्योंकि पसीने की वजह से मेकअप खराब होने का डर बना रहता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates