Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बर्ड फ्लू से रहिए बचकर, बंगाल में 4 साल के बच्चे में यह बीमारी होने से मची खलबली

बर्ड फ्लू से रहिए बचकर, बंगाल में 4 साल के बच्चे में यह बीमारी होने से मची खलबली

Share this:

West Bengal news : बर्ड फ्लू से हर स्तर पर बचकर रहने की जरूरत है। पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के मानिकचक में एक चार साल के बच्चे में बर्ड-फ्लू वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य भवन के अधिकारी चिंतित हो गए हैं। स्थिति की जांच के लिए आज ही यानी गुरुवार को WHO का प्रतिनिधि दल मानिकचक जा रहा है।

ये भी पढ़े: PoK के इस एक्टिविस्ट ने तो गजब कर दिया, जानिए मोदी से क्या कर दी मांग

स्वास्थ्य भवन ने दी जानकारी

राज्य स्वास्थ्य भवन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है। स्वास्थ्य भवन के एक बयान में कहा गया है, ”मालदा के कालियाचक में एक बच्चा बर्ड फ्लू से पीड़ित है।” पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच करवाई जा रही है। मुख्यालय से एक टीम गुरुवार को मणिकचक जा रही है। प्रभावित बच्चा अभी ठीक है।

अब तक 29,000 मुर्गियों का परीक्षण

स्वास्थ्य भवन ने यह भी बताया है कि बर्ड-फ्लू की स्थिति को समझने के लिए अब तक 29,000 मुर्गों का परीक्षण किया जा चुका है। हालांकि, किसी के शरीर में वायरस नहीं पाया गया। स्वास्थ्य निर्माण सूत्रों के मुताबिक अभी और परीक्षण चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मानिकचक के चार साल के बच्चे को फरवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके शरीर में फ्लू के साथ-साथ सांस फूलने और पेट दर्द का लक्षण मिला था। परीक्षण के बाद उनके शरीर में बर्ड-फ्लू वायरस पाया गया। परीक्षणों से पता चला कि बच्चे का शरीर H9N2 बर्ड-फ्लू वायरस से संक्रमित हो गया है। ठीक होने के बाद बच्चे को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आखिरकार उसे मई में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।परिजनों ने कहा कि घर में बत्तख और मुर्गी का फार्म है। माना जा रहा है कि संक्रमण वहीं से फैला है। हालांकि, बच्चे के परिवार में कोई भी संक्रमित नहीं है। किसी के शरीर में कोई वायरस नहीं पाया गया।

Share this: