Health news, health tips : चेहरे और मुंह की विभिन्न समस्याओं में से एक मुंह के आस-पास की त्वचा का काला पड़ जाना और इसका बेजान नजर आना भी है। ये पिगमेंटेशन के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में न तो आपको हताश होना है और न ही परेशान होना है। आज की ब्यूटी टिप्स की इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे, जो आपको आपकी इन समस्यायों से सहजता से मुक्ति दिलाएगी और आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। उपाय बहुत ही आसान है, आप आजमा कर तो देखें…।
- आलू की स्लाइस काटकर उसे स्किन पर लगा लें। आप चाहें तो उसका रस निकालकर रूई अथवा किसी सॉफ्ट कपड़े के सहारे भी यह कार्य कर सकते हैं। हां, याद रखें, दोनों ही परिस्थितियों में इसे 15 तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। आपको फर्क साफ नजर आएगा। इसकी मदद से स्किन की रंगत मे सुधार होगा। दरअसल, आलू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो त्वचा के कालापन को दूर करने में सहायक होता है।
- आप टमाटर का रस भी चेहरे के कालापन दूर करने में कर सकते हैं। इसके लिए रस को स्किन पर लगाकर 10 मिनट तक हल्के से मालिश करना होगा। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। टमाटर में मौजूद एंटी-एजिंग गुण डार्क सर्कल्स आदि दूर करने में मददगार है।
- चेहरे पर पिगमेंटेंशन के लक्षण नजर आने पर नींबू के रस को सीधा चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। नींबू के रस से दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। नींबू में मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड स्किन की रंगत साफ करने में सहायक है।
- त्वचा का टेक्सरचर सुधारने में गुलाब जल का भी कोई जोर नहीं है।अच्छी बात यह कि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है। चेहरे पर गुलाब जल की आजमाइश आप रूई अथवा किसी सॉफ्ट कपड़े की मदद से भी कर सकते हैं। अगर आप ऐसा कुछ दिनों तक करते हैं तो चेहरे पर आई निखार खुद ब खुद गुलाबजल के गुणों की कहानी सुनाएंगी।