Bihar News: दिल्ली के एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत 11 जुलाई को पहले से और बेहतर हुई। अब उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट से ओल्ड प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
अब खुलकर कर पा रहे बातचीत
लालू प्रसाद अब खुलकर बातचीत कर पा रहे हैं। कुर्सी पर भी पहले की अपेक्षा अधिक देर तक बैठ पा रहे हैं। हल्का भोजन ले रहे हैं। इतना ही नहीं, लालू प्रसाद अब सहारा लेकर उठ-बैठ पा रहे हैं। बता दें कि पटना में लालू प्रसाद 2 जुलाई को अपने घर में सीढ़ी से गिर गए थे। इससे उनका कंधा टूट गया था, जबकि कमर में गंभीर चोटें आई थीं। घर पर ही उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई थी। 10 दिन पहले देर रात उनकी तबीयत अचानक अधिक खराब हो गई। इसके बाद पिछले सोमवार की सुबह 3.30 बजे उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने खुद गाड़ी चलाकर उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती करवाया था। बाद में वहां से बुधवार को उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया। वहां इलाज के बाद अब उनकी स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।