होम

वीडियो

वेब स्टोरी

वर्क विद कॉफी से घटता है मौत का खतरा, शोध ने लगाई मुहर

IMG 20240707 WA0005 1

Share this:

Health tips and Lifestyle: कॉफी का सेवन नहीं करने और दिनभर में छह घंटे या इससे अधिक समय तक बैठे रहने वालों के लिए बुरी खबर है। ऐसे लोगों में मौत का खतरा उन लोगों के मुकाबले 60 प्रतिशत तक अधिक है, जो कॉफी पीने के साथ छह घंटे से कम समय तक बैठते हैं। 

10,000 से अधिक वयस्कों पर 13 साल तक हुआ शोध 

अमेरिका में 10,000 से अधिक वयस्कों पर 13 साल तक शोध करने वाले शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध से संकेत मिलता है कि गतिहीन जीवन शैली वाले उन लोगों में मरने का खतरा बढ़ जाता है जो कॉफी नहीं पीते हैं, लेकिन कॉफी पीने वालों में यह खतरा नहीं बढ़ता है। इसी तरह चीन में मेडिकल कॉलेज ऑफ सूचो विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि दिन में कम से कम छह घंटे बैठे रहने वाले और कॉफी न पीने वालों की तुलना में गतिहीन जीवन शैली वाले लोगों में मौत का खतरा 24 प्रतिशत कम था जो कॉफी पीते थे।

यह भी पढ़े : नाश्ते में दही ब्रेन बूस्टर है तो लंच में यह ब्लोटिंग से बचाता है और रात में सेरोटोनिन को बढ़ाता है

कॉफी के सेवन के लाभ बताए हैं शोधकर्ताओं ने

शोधकर्ताओं ने लिखा है ‘गतिहीन जीवनशैली की तुलना में वयस्कों में समग्र जीवन अवधि में सुधार लाने में कॉफी के सेवन के लाभ कई गुना हैं।’ अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि कॉफी नहीं पीने वालों की तुलना में अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन करने वाले सभी प्रतिभागियों में से एक चौथाई में किसी भी कारण से मरने का खतरा 33 प्रतिशत तक कम हो गया। उन्होंने कहा कि परिणाम पिछले अध्ययनों के अनुरूप थे, जिसमें अधिक कॉफी पीने और किसी भी कारण से मरने के कम जोखिम और हृदय रोग के बीच एक संबंध पाया गया है। कॉफी में मौजूद कैफीन और पॉलीफेनोल्स समेत कई यौगिक प्राकृतिक रूप से सूजन-रोधी होते हैं। हालांकि, शोधकर्ताओं ने कहा है कि कॉफी मरने के खतरे को कम करने के लिए शरीर में कैसे काम करता है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates