India में कोरोना संक्रमण अब पूर तरह समाप्ति की ओर है। इससे पता चल रहा है कि अब कोरोना की तीसरी लहर से देश मुक्त हो रहा है। कल की अपेक्षा आज 1114 कम नए मामले सामने आए हैं।
9,620 कोरोना मरीज रिकवर
गौरतलब है कि जनवरी में लगभग 4 दिनों तक संक्रमण दर में कमी के बाद 26 जनवरी से फिर तेजी शुरू हो गई थी। 2 दिनों की वृद्धि के बाद 28 जनवरी से लगातार संक्रमण की स्पीड में कमी दिख रही है। यह कमी 07 मार्च को भी जारी रही। फिर भी देश के कुछ राज्यों में कुछ न कुछ केस मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 07 मार्च को सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में मात्र 4,362 नए मरीज मिले। 66 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 9,620 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। daily positivity rate 0.60 है। अभी देश में एक्टिव केसेस 54, 118 हैं। अब तक कोरोना से देश में 5, 15,102 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 1,78,90,61,887 Dose लोगों को दिए जा चुके हैं।
आज से झारखंड में 1-8 कक्षा तक की भी पढ़ाई शुरू, परीक्षा ऑनलाइन
लगभग 1 महीने से भी ज्यादा समय से झारखंड लगातार कोरोना संक्रमण से उबर रहा है। अब रोजाना न के बराबर संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। 1 मार्च को ही राजधानी रांची स्थित RIMS कोरोना मरीजों से बिल्कुल मुक्त हो गया। कोरोना वार्ड को खत्म कर दिया गया है। झारखंड में मृत्यु दर शून्य हो चुकी है। अब कुछ सौ ही कोरोना के एक्टिव केस राज्य भर में रह गए हैं। कई जिलों में अब एक्टिव केस की संख्या 0 हो चुकी है। एक तरह से राज्य को पूरी तरह खोल दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जारी रखना है। 7 मार्च यानी आज से सभी जिलों में सभी स्तर के स्कूल खुल गए। बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन ही होगी है। झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट 99.99% है, जबकि रांची में यह 99. 98 % है। अब तक कोरोना से झारखंड में 5009 मरीजों की मौत हुई है।