Corona Vaccine News : कोरोना महामारी का तीसरा दौर समाप्त होने के बाद हमने सोच लिया कि अब भारत कोरोना मुक्त होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ चुका है। अब शायद कोई आगे की लहर न आए, लेकिन कुछ माह के ही ठहराव के बाद अब फिर केस बढ़ रहे हैं इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड-19 एहतियाती खुराक (Booster dose) को लेकर अहम फैसला लिया है। मंत्रालय ने खुराक के अंतर को मौजूदा 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। 18 साल के ऊपर उम्र के लोग अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र भी जारी किया है।
एनटीएजीआई की उपसमिति ने की सिफारिश
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को बुधवार को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की स्थायी तकनीकी उपसमिति की सिफारिश पर यह बदलाव किया गया है और उपसमिति भी सामने आ रहे वैज्ञानिक साक्ष्य एवं वैश्विक पद्धति को ध्यान में रखकर इस निष्कर्ष पर पहुंची है।
18 से 59 साल के लोगों को निजी टीकाकरण केंद्र पर लगेगा बूस्टर डोज
भूषण ने कहा कि इस सिफारिश पर एनटीएजीआई भी मुहर लगा चुका है। अब यह फैसला किया गया है कि 18 से 59 साल तक की उम्र के सभी लाभार्थियों को दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह के पूरा हो जाने पर निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह पूरा हो जाने पर एहतियाती खुराक मुफ्त सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर दी जाएगी।