होम

वीडियो

वेब स्टोरी

यदि आप भी करते हैं डियोड्रेंट का इस्तेमाल तो सावधान हो जाइए, अन्यथा हो सकती है स्कैन प्राॅबलम

IMG 20240730 WA0011

Share this:

Health news : हम लोग हर रोज कई तरह के केमिकल्स के बीच जीते हैं। यह हमारी लाइफस्टाइल का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। कुछ को तो हमने शौक या लग्जरी के कारण अपना लिया है। इनमें से एक हिस्सा कॉस्मेटिक का है। साबुन से लेकर शैम्पू और परफ्यूम से लेकर लोशन और डियो स्टिक तक हर चीज में रसायन होता है। स्पष्ट है, जब हमारा शरीर कई रसायनों से होकर गुजरेगा, तो वह रासायनिक प्रतिक्रिया भी देगा। डियोड्रेंट भी इसे के अंतर्गत आता है।

यह त्वचा की एसिडिटी को बढ़ा कर डियोड्रेंट बदबू पर कंट्रोल करता है

भीषण गर्मी हो या बारिश की उमस भरे दिन, लेकिन शऱीर पर खुशबूदार डियो लगाने भर से मन अच्छा हो जाता है। त्वचा की एसिडिटी को बढ़ा कर डियोड्रेंट बदबू पर कंट्रोल करता है। लेकिन, यह पसीने को कंट्रोल नहीं करना है। डियोड्रेंट एक तरह का कॉस्मेटिक है, जो रसायनों से बनाया जाता है। पसीने की बदबू को रोकने के लिए इनमें परफ्यूम का उपयोग होता है। वहीं, इसमें एल्कोहल भी होता है। यही वजह है कि जब आप डियोड्रेंट त्वचा पर अप्लाई करते हैं, तो आपकी त्वचा रूखी और रंगहीन हो सकती है।

यह भी पढ़े : पॉल्यूशन से शक्ल हो जाये खराब, तो विटामिन-ई कैप्सूल्स का अवश्य करें इस्तेमाल

एलर्जी और डियो

बता दें कि डियो की वजह से कई बार एलर्जी ट्रिगर हो जाती है। इस कारण स्किन पर दाने, लाली, रैशेज, खुजली, जलन होना या त्वचा पर पपड़ी बनना या सूजन आने के अलावा सांस सम्बन्धी लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। आमतौर पर यह कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का एक प्रकार होता है, क्योंकि डियो में अल्कोहल, कृत्रिम सुगंध, एल्युमिनियम, पैराबीन्स जैसे प्रिजर्वेटिव्ज, रंग या अन्य रसायन होते हैं। इनकी वजह से ऐसी समस्या हो सकती है।

इन बातों का रखें खास ख्याल

✓यदि आपकी स्किन संवेदनशील है, तो आपको डियो का चुनाव बहुत सतर्कता के साथ करना चाहिए। अच्छा होगा यदि आप विशेषज्ञ की परामर्श से लें।

✓आपको इस बात तो याद रखना चाहिए कि पसीना बदबूदार नहीं होता है, बल्कि त्वचा पर पलने वाले बैक्टीरिया के कारण बदबू बनती है। इसलिए यदि आप बॉडी ऑडर से परेशान हैं, तो पहले इसकी वजह जानें। न कि बिना सोचे-समझे ढेर सारे डियो का इस्तेमाल करने लगें। हो सकता है कि आपको कोई ऐसी परेशानी हो, जिसका इलाज जरूरी हो।

✓रोज अच्छे से नहाने, शरीर को साफ रखने, कॉटन के साफ धुले कपड़े पहनने, शरीर के अतिरिक्त बालों को हटाने और खान-पान में थोड़ा बदलाव कर आप पसीने की बदबू से काफी हद तक निजात पा सकते हैं।

✓नारियल तेल, टी ट्री ऑइल, आर्मपिट डिटॉक्स, एलोवेरा, एप्सम सॉल्ट, कोल्ड कम्प्रेस, आदि जैसी चीजों से भी पसीने की बदबू को कंट्रोल किया जा सकता है।

✓अगर इन सामान्य उपायों को अपनाने के बाद भी आपको राहत नहीं मिल रही है और एलर्जी के लक्षण दिख रहे हैं, तो ऐसी कंडीशन में आपको बिना देर किये से सम्पर्क करना चाहिए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates