Corona Pandemic (कोरोना महामारी) से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है वैक्सीन। इसका प्रयोग करने में भारत ने पूरी दुनिया में बेहतरीन रिकॉर्ड कायम कर दिखाया है। पिछले दिनों से लगातार कोरोना केस में कमी इसका प्रमाण है। 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगने का काम 16 मार्च से शुरू हुआ है। 25 मार्च तक यानी मात्र 10 दिनों में एक करोड़ ऐसे बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 मार्च को यह जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से लगातार आगे बढ़ रहा है।
देश को युवा योद्धाओं पर गर्व
मंडाविया ने कहा कि देश को अपने युवा योद्धाओं पर बेहद गर्व है। देश में 16 मार्च से कोविड-19 के खिलाफ 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण कार्बेवैक्स वैक्सीन के साथ शुरू हुआ था। इतने कम दिनों में एक करोड़ से ज्यादा इस उम्र के बच्चों को पहला डोज लग गया है। इसके अलावा, सरकार ने प्रिकॉशन डोज हासिल करने के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कामरेडिटी की शर्त को माफ करने का भी फैसला किया था।