Do you have oily skin… then follow this recipe before and after Holi…, health care, daily life, healh news, healthy life news, health alert, home remedy : हिन्दू धर्मावलंबियों के विभिन्न पर्वों में से होली की महत्ता कुछ खास ही है। यह त्योहार निश्चित तौर पर मस्ती और उत्साह से भरा होता है, लेकिन होली खेलने के बाद स्किन का बहुत बुरा हाल हो जाता है। खासकर तैलीय त्वचा वालों के लिए सबसे मुश्किल बात होती है कि जरा सी लापरवाही से चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। मुश्किल यह कि होली बिना रंग के आप मना नहीं सकते। ऐसे में कुछ एहतियाती उपायों से आप होली का आनंद भी उठा पाएंगे। साथ ही त्वचा का ख्याल भी रख पाएंगे। कैसे करेंगे ये सब, आइए जानते हैं…
होली में ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
✓होली वाले दिन सोकर उठने के बाद चेहरे की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करें। इसके बाद आपको एलोवेरा जेल की एक लेयर लगा लें।
✓फेस क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर खीरे और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं। इससे फेस क्लीनिंग के बाद जो स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं, वह बंद हो जाएंगे। आपकी त्वचा खिली-खिली दिखाई देगी।
✓ध्यान दें कि आप बिना सनस्क्रीन के धूप में न जाएं। इससे आपके स्किन पोर्स के अंदर रंग में मिला केमिकल जाने की संभावनाएं कम हो जाती है।
✓अगर आप मेकअप करना चाहते हैं, तो आप वाटरप्रूफ मेकअप करें। यह आपकी स्किन को बेहतर कवच देगा।
✓ होली के खेलने के बाद उबटन का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप बेसन, हल्दी और दही का प्रयोग करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे स्क्रब करें। इसके बाद आप फेस को साफ कर लें।
✓ होली खेलने के बाद चेहरे पर स्टीम नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से रंग में मौजूद केमिकल भांप के साथ स्किन में पेनिट्रेट हो जाते हैं। इससे पिंपल्स निकलने की संभावना बढ़ जाती है।
✓ अगर आप होली पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन चेहरे पर टैन हो गई है, तो आपको कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिक्स कर चेहरे को ठीक से साफ करें।
✓ होली खेलने के बाद अगर आपकी त्वचा डल हो गई हौ तो आप नारियल के पानी से चेहरे की मसाज कर सकते हैं।
✓कोशिश करें कि होली पर आप नेचुरल रंगो से ही होली खेलें। पक्के रंगों की भूलकर चेहरे पर न लगने दें।
✓ होली खेलते समय बार-बार चेहरे को पानी से वॉश न करें। आप ड्राई कपड़े से क्लीन कर सकते हैं।