Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Glowing Skin : ग्लोइंग त्वचा चाहिए…, दूध और शहद का क्लीन्जर है न…आइए हम बताते हैं इसे कैसे तैयार करें…

Glowing Skin : ग्लोइंग त्वचा चाहिए…, दूध और शहद का क्लीन्जर है न…आइए हम बताते हैं इसे कैसे तैयार करें…

Share this:

Beauty Tips : हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा दमकता रहे। बुजुर्ग होने पर भी उसके चेहरे पर झुर्रियां न पड़े। इसके लिए लोग खासकर महिलाएं हजारों रुपए खर्च कर डालती हैं। इसके लिए बाजार से महंगे केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती हैं। पार्लर पर खूब खर्च कर डालती हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इससे उनकी त्वचा वास्तव में चमकने लगे। कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट के अत्यधिक इस्तेमाल का साइड इफेक्ट भी होता है और त्वचा की रंगत बदल जाती है। ऐसे में दूध और शहद का क्लीन्जर आपको बिना नुकसान पहुंचाए आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद पहुंचाता है। आइए हम बताते हैं इसे कैसे तैयार करें…

पिगमेंटेशन और झूलती त्वचा की समस्या से दिलाए जल्द निजात

शहद और दूध का क्लींजर तैयार करने के लिए आपको अत्यधिक मेहनत की जरूरत नहीं है। ये सामग्री लगभग हर घर के किचन में मौजूद रहती हैं। यह बात अलग है कि इसे तैयार करने का सटीक तरीका आपके पास होना चाहिए। तो आपको बता दें इसे तैयार करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कच्चा दूध और शहद चाहिए। आप एक कटोरी में तीन-चार चम्मच दूध लीजिए और फिर उतनी ही मात्रा में शहद लें। इसके बाद उसे अच्छी तरह मिक्स कर दें। बस,तैयार हो गया आपका फेस क्लीन्जर। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल में यह आपको पिगमेंटेशन और झूलती त्वचा से शर्तिया राहत दिला जाएगी।

कैसे करें इस्तेमाल

किसी भी फेस क्लींजर को बनाने के साथ-साथ उसे लगाने के लिए तौर- तरीके की जानकारी भी आवश्यक है। आपको बता दें तैयार होममेड इस फेस क्लींजर का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर एक समान तरीके से लगाएं ताकि पूरी चेहरे पर यह समान रूप से असर दिखा सके। आप इसे गर्दन पर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद चार-पांच सेकेंड के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे हाथों की मदद से एक समान मोशन में स्क्रब करें। लगभग 5 मिनट तक मसाज करने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। धोने के बाद भी चेहरे को तुरंत न पोंछे। कुछ देर तक उसे ऐसे ही रहने दे। बेहतर परिणाम के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो-तीन बार लगा सकते हैं। इसका सकारात्मक परिणाम आपको जल्द ही आपकी ग्लो करती त्वचा के रूप में देखने को मिलेगा।

Share this: