होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Gujarat : ‘चांदीपुरा वायरस’ का बढ़ा खतरा, गुजरात में 4 बच्चों की मौत, 2 का इलाज जारी

IMG 20240715 WA0001

Share this:

Himmatnagar :चांदीपुरा वायरस’ का खतरा बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के साबरकांठा जिले में ‘चांदीपुरा वायरस’ के संक्रमण से 4 बच्चों की मौत हो गई और 2 का उपचार जारी है। दोनों बच्चे जिले के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़े:नाबालिग लड़की ने रांची के बॉयफ्रेंड का गला रेत कर उतारा मौत के घाट, डेड बॉडी के 17 टुकड़े…

NIV में जांच के लिए भेजा गया है ब्लड सैंपल 

साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतारिया ने बताया कि सभी 6 बच्चों के रक्त के नमूने की पुष्टि के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गये हैं और नतीजों का इंतजार है। ‘चांदीपुरा वायरस’ से बुखार होता है, जिसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इससे गंभीर एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। यह वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है। यह मच्छरों, बालू मक्खियों, कीट-पतंगों से फैलता है। सुतारिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो अन्य बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखे हैं। वे भी इसी वायरस से संक्रमित लग रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में बालू मक्खियों (सैंड फ्लाई) को मारने के लिए निवारक उपाय को लेकर टीम तैनात की गई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates