Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Hair and care : मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए होती है संजीवनी, बाल की समस्या को करती है छूमंतर 

Hair and care : मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए होती है संजीवनी, बाल की समस्या को करती है छूमंतर 

Share this:

Multani mitti is lifesaver for hair, Health tips, hair care, healthy hair, beauty tips, multani mitti benefits : मुल्तानी मिट्टी बस नाम ही काफी है। इसे अक्सर महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करती हैं। लेकिन, यह आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायी है। दरअसल, इसमें अब्जॉर्बेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसके कारण यह आपकी स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करने में मददगार है। इतना ही नहीं, यह आपके स्कैल्प को भी कंडीशन करती है। इसमें कई तरह के खनिज पाये जाते हैं, जो स्कैल्प को लाभ पहुंचाते हैं। …तो चलिए, आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बालों में करने के कुछ फायदे बताते हैं…

बालों को करता है कंडीशन

मुल्तानी मिट्टी से हेयर वॉश करने का एक सबसे जबर्दस्त लाभ यह है कि यह आपके बालों की गनदगी को दूर करने के साथ-साथ उसे कंडीशन भी करता है। विशेषत:, यदि आप के बाल कर्ली हैं, तो मुल्तानी मिट्टी के कंडीशनिंग गुण आपके बालों को मैनेजेबल बनाते हैं।

केमिकल्स के कारण बाल बहुत अधिक डैमेज हो जाते हैं

अक्सर लोग प्रयोग करने के चक्कर में अपने बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन, केमिकल्स के कारण बाल बहुत अधिक डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना आपके लिए अच्छा रहता है। यह आपके बाल को मुलायम और मजबूत करने में मदद करता है। इससे आपके बाल चिकने और मुलायम बनते हैं। साथ ही, केमिकल ट्रीटमेंट से डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मदद मिलती है।

स्कैल्प को डैमेज होने से बचाता है

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से सिर्फ डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मदद ही नहीं मिलती है, बल्कि यह स्कैल्प को डैमेज होने से भी बचाता है। मुल्तानी मिट्टी को हेयर क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करने से स्कैल्प को क्लीन करने में मदद मिलती है। इससे स्कैल्प पर मौजूद कीटाणुओं व बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है। 

हेयर फॉलिकल्स होते हैं मजबूत

मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के खनिज और पोषक तत्त्व पाये जाते हैं। इस कारण यह डैंड्रफ और परतदारपन को तो खत्म करके आपकी स्कैल्प को स्वस्थ बनाती ही है, बालों की ग्रोथ को भी बेहतर बनाने के लिए आपके हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाती है। यदि बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाये, तो इससे बाल मजबूत होते हैं और अपेक्षाकृत कम टूटते हैं। अतः बिना देर किये बालों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें। 

Share this: