Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health : व्रत से डाइजेशन सिस्टम को आराम मिलता है, पर अनाप-शनाप खाया तो…

Health : व्रत से डाइजेशन सिस्टम को आराम मिलता है, पर अनाप-शनाप खाया तो…

Share this:

Health news, health alert, festival : यह प्रमाणित हो चुका है कि व्रत से शरीर के डाइजेशन सिस्टम को आराम मिलता है और मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है। इससे इतर अगर व्रत के दौरान लापरवाही बरती तो आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है। फिर व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें, हम बताते हैं…

जरूरी हेल्थ टिप्स

✓ व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में प्रतिदिन 6 से 8 गिलास पानी जरूर लें।

✓डाइट में ऐसे फल शामिल करें, जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो। जैसे अंगूर, लीची, संतरा, मौसमी ऐसे ही फल हैं।

✓ थोड़े-थोड़े अंतराल पर कुछ न कुछ फलाहार करें। पेट खाली रहने से एसिडिटी बढ़ सकती है। अपने खाने में हाई कार्बोहाइड्रेट डाइट जैसे आलू, साबूदाना आदि को शामिल करें।

✓ ड्राई फ्रूट्स भी लें। इससे जरूरी एनर्जी मिलेगी और कमजोरी नहीं महसूस होगी।

✓ ब्रेकफास्ट में आप स्किम्ड मिल्क के साथ फल का इस्तेमाल कर सकते  हैं या फिर दूध के साथ भीगे बादाम ले सकते हैं।

✓लंच में साबूदाने से बना कोई व्यंजन दही के साथ लिया जा सकता है। किसी दिन बदलाव के तौर पर कुट्टू के आटे से बनी पूरी और आलू की सब्जी के साथ दही ले सकती हैं।

✓शाम के समय ग्रीन टी और सूखे मेवे आपको फिट रखेंगे या फिर सादी चाय के साथ व्रत के चिप्स, रोस्टेड मखाने ले सकती हैं।

✓व्रत के दौरान अधिक तला-भुना नहीं खाना चाहिए। इससे कैलोरी की मात्रा बढ़ेगी।

✓ प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, विटमिन और मिनरल्स के साथ-साथ सभी जरूरी पोषक तत्वों का सेवन करें।

✓कुट्टू के आटे और आलू का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।

व्रत में सुस्ती से बचने के लिए पनीर और फुलक्रीम दूध से बचें। ताजे फलों के जूस का सेवन करें।

✓ डायबीटीज और हाइपरटेंशन के मरीज, जिनकी हाल ही में कोई सर्जरी हुई है, खून की कमी की समस्या से जूझ रहे लोग, दिल, किडनी, फेफड़े और लिवर की बीमारी से पीड़ित लोग और गर्भवती महिलाएं भूलकर भी उपवास न करें।

Share this: