Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health is Wealth : बादाम तो बादाम है, आम नहीं, सुबह में केवल 5 पीस खाए और दिनभर रहिए एनर्जेटिक

Health is Wealth : बादाम तो बादाम है, आम नहीं, सुबह में केवल 5 पीस खाए और दिनभर रहिए एनर्जेटिक

Share this:

Take Almond For Better Health, Know Benefits : सेहत बुलंद है तो आप सबसे धनी हैं। धन का अंबार है और आप बेड पर हैं तो धन की क्या उपयोगिता। सेहत ही धन पैदा करती है। अच्छी सेहत के लिए हमें अपने भोजन की क्वालिटी को भी समझना होगा। बच्चे हो या बूढ़े, सबके लिए भोजन में सूखे फलों का अपना महत्व है। सूखे फलों में बादाम के बारे में हम सब जानते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद है,आज हम इसे समझते हैं। फिर भी ध्यान रखिए, सेहत के मामले में डॉक्टर या विशेषज्ञ की राय ही सर्वोपरि है।

खाली पेट खाएं बादाम

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि रोज सुबह खाली पेट बादाम खाना स्वस्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रोज सुबह खाली पेट 5 भीगे बादाम खाने के कई फायदे हो सकते हैं। भीगे हुए बादाम के छिलके में टैनिन होता है, जो कि पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकता है। बादाम को भिगोने के बाद उन पर से छिलका उतारना काफी आसान हो जाता है। बादाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपको दिनभर एनर्जी से भरपूर रख सकता है। बादाम खाने से दिमाग बहुत तेज होता है। बादाम में ढेर सारा पौष्टिक तत्व पाया जाता है। इसमें प्रोटीन, वसा, विटामिन और मिनरल पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जो हमें शरीर के हर रोगों से बचाते हैं।

और क्या-क्या होता है बादाम में

खाने में क्रंची और प्रोटीन से भरपूर बादाम में फाइबर और ओमेगा-3 होता है। टेस्ट के साथ हल्दी गुणों से भरपूर बहुत लोगों का मनपसंद देता ड्राई फ्रूट है। सूखे बादाम के मुकाबले भीगे हुए बादाम ज्यादा हेल्दी होते हैं, क्योंकि यह खाने में ज्यादा मुलायम और पचाने में आसान होते हैं।

कोलेस्ट्रोल कम करने में मददगार 

बादाम खाने से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है। इसे खाने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। बालों और आंखों के लिए फायदेमंद है। इसे खाने से दांत और हड्डियां भी मजबूत होती हैं। 

कुछ अतिरिक्त जानिए

बादाम का सौंदर्य प्रसाधन में भी इस्तेमाल किया जाता है। औषधीय गुणों वाला होने के कारण इससे दवाइयां भी बनाई जाती है।

बादाम पैदा करने वाले किसानों को यह जानना चाहिए कि अनेक उपयोगों के कारण यह साल भर मांग में रहता है। इसकी कीमत हमेशा उंचा रहती है। इसीलिए बादाम की खेती करने वाले किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Share this: