Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health tips : क्या आप भी रूसी से हैं परेशान? तो यह नुस्खा अपनाएं, मिनटों में डैंड्रफ भगाएं 

Health tips : क्या आप भी रूसी से हैं परेशान? तो यह नुस्खा अपनाएं, मिनटों में डैंड्रफ भगाएं 

Share this:

Are you also troubled by dandruff? So follow this recipe, get rid of dandruff in minutes, Health tips, home remedy, health alert : क्या आप डैंड्रफ से परेशान हैं। तो मेरे साथ आएं और ये नुस्खा अपनाएं। देखते ही देखते दूर हो जाएगी आपकी यह समस्या। इसके लिए आपको इस्तेमाल करना होगा सेब का सिरका, जिसे सेब का रस निकालकर एक विधिवत प्रक्रिया से तैयार किया जाता है। इस सिरके की खासियत की बात करें तो ये एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक है। इसलिए इसे त्वचा से संबंधित इंफेक्शन के  अलावा शरीर की अन्य कई समस्याओं को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में यह सिरका कितना कारगर है आइये लेते हैं जानकारी-

कैसे करें उपयोग

आपको बता दें, सेब का सिरका बालों में सीधे कभी न लगाएं। इसका सीधा इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में इसके उपयोग से पहले बालों को अच्छी तरह से शैम्पू और कंडीशन करें। तीन चौथाई कप में तीन बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। अगर आपका बाल तैलीय है इसका ज्यादा इस्तेमाल करें। सिर पर इसे लगाकर अच्दी तरह मालिश करें और इसे पांच मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। आपको बता दें यह सिरका मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने  करने में सहायक है। इससे सिर पर गंदगी नहीं बैठती है। सेब का सिरका बैक्टीरिया या फंगल को नियंत्रित करने में मदद करके ड्राई और खुजली वाले स्कैल्प से छुटकारा दिलाता है।

डैंड्रफ दूर करें, बालों का झड़ना भी रोकें 

डैंड्रफ की समस्या दूर करने में सेब के सिरका काफी कारगर है। डैंड्रफ को बेअसर कर देता है। इतना ही नहीं, यह रोम छिद्रों के भीतर किसी भी सूजन को प्रभावी ढंग से ठीक कर सकता है। ये बालों के झड़ने को कम करता है और इसकी जड़ें मजबूत करता है। इससे बालों तक सही मात्रा में पोषक तत्व पहुंचता है और बालों को मजबूत मिलती है।

Share this: