Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health tips: क्या आपकी भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स है, तो टेंशन नहीं लेने का, करें ये उपाय

Health tips: क्या आपकी भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स है, तो टेंशन नहीं लेने का, करें ये उपाय

Share this:

Do you also have dark circles under your eyes? To avoid tension, do these things, Health tips, home remedy, health alert : मानव शरीर के हर अंग का अपना महत्व है। एक भी अंग भंग हो जाए तो आप की बनावट बिगड़ जाती है। अगर बात आंखों की हो तो क्या कहने। आंखें न सिर्फ आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं बल्कि यह आपको दुनिया भी दिखाती हैं। ऐसे में अगर आंख से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी आपको खासा परेशान कर जाटी है। इन्हीं में से एक परेशानी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स यानी कि काले घेरे की है, जो आपके चांद जैसे मुखड़े पर काले धब्बे के समरूप है। तो आइए इस काले धब्बे  के खात्मे पर करें बात।

काले धब्बे को दूर भगाने में खीरा बहुत ही कारगर

खीरा इस काले धब्बे को दूर भगाने में बहुत ही कारगर है। खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट न सिर्फ त्वचा का कालापन दूर करता है, बल्कि इससे स्किन भी ग्लो करने लगता है। अब आप जानना चाहेंगे की खीरा डार्क सर्कल्स दूर करने में किस हद तक और कैसे कारगर है तो आपको बता दें इसके लिए आपको खीरे को धोकर दो मोटे स्लाइस काटने होंगे। इसके बाद उसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख देना होगा। इसके बाद उसे निकाल लें और दोनों आंखों पर 10 मिनट के लिए रख लें। फिर आंखों को धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करें। फर्क दिखने लगेगा।

दूध और शहद का लेप भी फायदेमंद

आंखों से डार्क सर्कल्स को दूर करने के विभिन्न उपायों में से एक उपाय दूध और शहद का लेप भी है। इसके लिए आपको एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाना होगा। अब आप इन का घोल तैयार कर लें और आंखों के आसपास लगा लें और कुछ समय बाद फ्रेश पानी से आंखों को धो लें, आपको फायदा नजर आएगा।

आलू का जूस भी बहुत उपयोगी

डार्क सर्कल्स को दूर करने में आलू का जूस भी बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आपको आलू को छीलकर कद्दूकस कर लेना होगा। इसके बाद इससे जूस निकाल लें।और इसका पेस्ट आंखों के नीचे लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको डार्क सर्कल से छुटकारा मिल जाएगा।

Share this: