Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health tips : यदि आपके कानों में भी है ईयर वैक्स तो न करें लापरवाही, बढ़ सकता है संक्रमण, ऐसे करें सफाई

Health tips : यदि आपके कानों में भी है ईयर वैक्स तो न करें लापरवाही, बढ़ सकता है संक्रमण, ऐसे करें सफाई

Share this:

If there is ear wax in your ears then do not be careless, the risk of infection may increase, clean your ears like this, Clean Earwax, health tips, health alert, home remedy : हमारे कानों में एक चिपचिपा पदार्थ विकसित होता रहता है। इसे हम ईयर वैक्स कहते हैं। ईयर वैक्स हमारे कानों के अंदर विकसित होता है। इसकी भूमिका हमारे कानों को फंगल, बैक्टीरिया और पानी से बचाने की होती है। साथ ही यह चिकनाई व सफाई में भी मददगार होता है। लेकिन कई बार हमारे कानों में ईयर वैक्स काफी ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है। जिसके कारण संक्रमण आदि का खतरा हो सकता है। या फिर सुनने की क्षमता में कमी हो सकती है। 

कान की सफाई के लिए ईयरबड्स का उपयोग न करें

हांलाकि कुछ लोग ईयर वैक्स को साफ करने के लिए ईयरबड्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इससे कान के पर्दे पर जोर पड़ता है, साथ ही व्यक्ति के बहरे होने का भी खतरा होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ईयर वैक्स निकालने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे हमारे कानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

ईयर वैक्स निकालने के कुछ आसान तरीके

तेल

कान को साफ करने के लिए ड्रॉपर या कॉटन बॉल के इस्तेमाल से अपने कान में थोड़ा सा तेल डाल लें। बता दें कि कान के वैक्स को नरम करने में तेल मदद करता है। जिसके बाद आप ईयरबड्स की मदद से आप कान को बिना बहुत ज्यादा पुश किए साफ कर सकते हैं। बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल या नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर कान में डालना चाहिए। 

ग्लिसरीन

तेल की तरह ही ग्लिसरीन भी काम करती है। अगर आप कानों में तेल नहीं डालना चाहते हैं, तो तेल की जगह आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदे कान में डाल सकती हैं। ग्लिसरीन की कुछ बूंदे कान के मैल को हटाने में सहायता करेंगी। इसके अलावा यह आपके कान की स्किन को भी मुलायम कर सकती है।

गर्म पानी

गर्म पानी से भी आप अपने कानों को साफ कर सकते हैं। गर्म पानी से कान को साफ करने के लिए एक सिरिंज या ड्रॉपर के इस्तेमाल से आप गर्म पानी या नमकीन घोल से अपने कान को सींच सकते हैं। ऐसा करने से कान का मैल तुरंत साफ हो सकता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

अपने सिर को झुकाकर कान में ड्रॉपर की मदद से पतली हाइड्रोजन पेरोक्साइड की कुछ बूंदों को डालें। फिर एक या दो मिनट उसी स्थिति में रहें। इसके बाद सिर को दूसरी तरफ झुकाएं। ऐसा करने से लिक्विड के साथ ही ईयर वैक्स भी कान के बाहर आ सकता है।

Share this: