Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health tips : सर्दियों में रहना चाहते हैं स्‍वस्‍थ, तो इन सब्जियों का अवश्य करें सेवन

Health tips : सर्दियों में रहना चाहते हैं स्‍वस्‍थ, तो इन सब्जियों का अवश्य करें सेवन

Share this:

Sardiyon mein rahana chahte Hain swasth to in  sabjiyon ka avashya Karen Sevan, health tips, If you want to stay healthy in winter, then definitely consume these vegetables : मौसम में परिवर्तन के साथ ही कई बीमारियां दस्तक दे देती हैं। हर मौसम में रोगों से सुरक्षा पाने और स्वस्थ रहने के लिए डाइट पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। अब आ गया है सर्दियों का मौसम। इस मौसम में सर्दी, जुकाम हो जाना एक आम समस्या है। इसलिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, ताकि आप रोगमुक्त रह सकें।

मौसमी फल और सब्जियां…

सबसे पहले तो मौसमी फलों व सब्जियों को अपने भोजन का अंग बना लेना चाहिए। सर्दियों में तो सब्जियों, फलों के प्रकार बढ़ जाते हैं। इस मौसम में बहुत-सी सब्जियां उपलब्ध होती हैं। अतः, इनका फायदा अपने शरीर को उठाने दें। मूली, स्प्रिंग अनियन, गाजर, बंदगोभी, शलजम, लाल मूली आदि का सलाद बनायें और खायें। पौष्टिक सब्जियों का गरमागरम सूप बनायें। हरी सब्जियों जैसे मेथी, बथुआ, पालक, सरसों, चौलाई का साग बनायें या परांठों का मजा लें।

यदि आप नॉन वेजिटरियन हैं…

यदि आप नॉन वेजिटरियन हैं, तो मछली का सेवन करें। मछली विटामिन-ई का अच्छा स्रोत है। इससे आपको ओमेगा 3 फैटी एसिड की प्राप्ति होगी। मछली का सेवन कई गम्भीर रोगों से भी सुरक्षा देता है। जोड़ों के दर्द में भी इसका सेवन लाभप्रद है। सर्दियों में जोड़ों में दर्द व सूजन की समस्या भी वृद्ध लोगों में बढ़ जाती है। इसलिए इन्हें विटामिन-ई के अच्छे स्रोतों के रूप में सेवन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त काले चने, सूप, सलाद, आलिव ऑयल का सेवन करें।

सुबह उठते ही यदि लगे भूख, तो…

सर्दियों में क्योंकि रातें अधिक लम्बी होती हैं और सुबह उठते ही भूख महसूस होने लगती है। अत:, सुबह भारी नाश्ता लें। सर्दियों में ताजे व मौसमी भोज्य पदार्थों का सेवन करें। बेमौसमी फलों व सब्जियों का सेवन न करें, क्योंकि इससे आपके शरीर को वे महत्त्वपूर्ण तत्त्व नहीं मिलेंगे, जिनकी उसे आवश्यकता है। साबुत अनाज, रूट वेजिटेबल, सूप, फलों का सेवन करें। जहां तक हो सके, परिष्कृत भोज्य पदार्थों का सेवन कम करें, क्योंकि इनमें मौजूद विटामिन और फाइबर नष्ट हो जाते हैं। विटामिन-सी युक्त फलों जैसे मौसमी, संतरे, आंवले, लेमन जूस आदि का सेवन करें। इससे आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और रोग आपसे दूर भागेंगे।

पाचन शाक्ति के लिए…

टी. वी के सामने बैठ कर खाना कभी मत खायें। खाना पचने के लिए जरूरी है आपका शरीर क्रियाशील रहे और जब शरीर क्रियाशील नहीं रहता, तो भोजन डाइजेस्ट करने में बाधा आती है। इसलिए घण्टों टी वी के सामने न बैठे रहें। रेशेदार खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करें। इससे पाचन क्रिया भी सही रहती है और आपका पाचन तंत्रा भी स्वस्थ रहता है। अचार, केचअप आदि का सेवन जितना हो सके, कम करें।

Share this: