Morning walk in winter: Heart patients should not be careless, Health tips, health alert, health news : यदि आप भी हृदय सम्बन्धी बीमारी से परेशान रहते हैं, लेकिन आप सर्दियों में भी म़ॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, हृदय पर ठंडी हवाओं का अधिक दबाव पड़ता है। वहीं, ब्लड को पम्प करने के लिए हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। सर्दियों के मौसम में सुबह जल्दी उठना काफी मुश्किल होता है। लेकिन, जो फिटनेस फ्रिक होते हैं, वे सर्दी हो या गर्मी ; हमेशा मॉर्निंग वॉक कर खुद को फिट रखते हैं। लेकिन, सर्दियों में मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं, जो लोग हृदय रोगी हैं, उनको मॉर्निंग वॉक पर जाते समय अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि सर्दियों में हृदय रोगियों की दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं।
हृदय पर ठंडी हवाओं का अधिक दबाव पड़ता है
दरअसल, हृदय पर ठंडी हवाओं का अधिक दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से ब्लड को पम्प करने के लिए हृदय को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसे में यदि आप भी हृदय सम्बन्धी बीमारी से परेशान रहते हैं, लेकिन आप सर्दियों में भी म़ॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं कि मॉर्निंग वॉक के दौरान हृदय रोगियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
धूप निकलने के बाद करें वॉक
हृदय सम्बन्धी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को जल्दी सुबह वॉक पर जाना अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि सुबह के समय चलनेवालीं ठंडी हवाएं आपकी समस्या को बढ़ा सकती हैं। इसलिए जब थोड़ी धूप निकल आये, तब वॉक करें। इससे आपको अधिक ठंड भी नहीं लगेगी।
गर्म कपड़े पहन कर करें वॉक
हार्ट पेशेंट होने पर आप गर्म कपड़े पहन कर मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं। मॉर्निंग वॉक के दौरान अच्छे से गर्म कपड़े पहन लें। इससे आपको अधिक ठंड नहीं लगेगी और आप सर्द हवाओं से भी बचे रहेंगे। मॉर्निंग वॉक के दौरान सिर्फ टी-शर्ट या शर्ट में बाहर जाने से बचना चाहिए।
हल्की एक्सरसाइज जरूर करें
सर्दियों में खुद को फिट रखने के लिए यदि आप मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, तो आप सुबह के समय हल्की एक्सरसाइज भी कर सकते है। इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा बना रहता है। साथ ही, एक्सरसाइज करने से आपको गरमाहट के साथ फ्रेशनेस भी फील होगी। एक्सरसाइज हमारे हार्ट के लिए भी बेहतर होती हैं।
हेल्दी डाइट लेना है जरूरी
मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले थोड़ा-बहुत कुछ खाकर बाहर निकलें। सुबह मॉर्निंग वॉक पर खाली पेट जाने से बचना चाहिए। आप चाहें, तो बाहर वॉक पर जाने से पहले ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स के साथ पानी का भी सेवन कर सकते हैं। इससे आपके हृदय का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
✓रोजाना नियमित तौर पर बीपी की जांच करानी चाहिए।
✓हाई बीपी की स्थिति होने पर सुबह वॉक पर जाने से बचना चाहिए।
✓सर्दियों में हार्ट पेशेंट को इनडोर एक्टिविटीज करनी चाहिए। इससे उनके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।
✓ठंड अधिक होने पर सुबह वॉक पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकता है।
✓अधिक तला-भुना और मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए।
✓ धूम्रपान, शराब और कैफीन का ज्यादा सेवन नहीं करें।
डिस्क्लेमर : इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए है। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।