If you are also troubled by pimples then adopt these remedies, the beauty and freshness of your face will remain intact, Health tips, health alert, home remedy: पिंपल्स यानी कि मुहांसे टीन एज की सामान्य समस्या है। अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दें तो चेहरे की खूबसूरती पर यह दाग भी लगा जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा खूबसूरत बना रहे हैं और पिंपल आपको बेवजह परेशान ना करें तो आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं। भरोसा रखें पिंपल्स और अनचाहे दाग से यह आपको छुटकारा दिलाएगा।
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहतरीन औषधि
एलोवेरा त्वचा को तंदुरुस्त रखने की बेहतरीन औषधि है। आयुर्वेद में हुए प्रयोगों ने इसे कई अवसरों पर स्थापित किया है। इसके इस्तेमाल से कटने, फटनेके निशान तो गायब हो ही जाते हैं। इसमें मौजूद एक्टिव इनग्रेडिएंट मुंहासे के निशान को कम करने में मदद करता है।
नारियल तेल को सेहत का खजाना
शायद आपको पता होगा, नारियल तेल को सेहत का खजाना माना जाता है। इसमें मौजूद औषधिय गुण कीटाणु को खत्म कर त्वचा को तंदुरुस्त रखता है।बहां एक बात आपको बता दें, अगर आपका स्किन तैलीय है तो आप इसका इस्तेमाल ज्यादा न करें, इससे परेशानी हो सकती हैं।
नींबू और शहद बेहद गुणकारी
नींबू और शहद के गुणकारी परिणाम से हम और आप सभी वाकिफ हैं। इन दोनों को ही नेचुरल मेडिसिन के तौर पर देखा जाता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे हीलिंग प्रक्रिया में तेजी आती है जिससे दाग- धब्बे जल्द ठीक हो जाते हैं। दोनों से ही त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती हैं। अगर शहद में नींबू मिला लेकर इसका इस्तेमाल करें तो इसके और फायदे मिलेंगे।
हल्दी औषधीय गुणों का खजाना
हल्दी औषधीय गुणों का खजाना है। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स और दाग-धब्बे मितते हैं। इसके लिए आपको हल्दी कोचेहरे पर लगाकर उसे सूखने के लिए छोड़ देना होगा। इसके बाद उसे अच्छी तरह साफ पानी धो लें। कुछ ही दिनों में आप इसके गुणकारी तत्वों के मुरीद हो जाएंगे।