Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अगर रहना है स्वस्थ तो प्रतिदिन करें 30 मिनट व्यायाम या फिर आधे घंटे की सैर…, नहीं तो..

अगर रहना है स्वस्थ तो प्रतिदिन करें 30 मिनट व्यायाम या फिर आधे घंटे की सैर…, नहीं तो..

Share this:

महिलाओं में पक्षाघात की सम्भावना हो जाती है कम 

If you want to stay healthy then do 30 minutes of exercise every day or walk for half an hour…, otherwise…, Chances of paralysis reduce in wome, Research, Health tips, health alert, health news, ghar ka doctor, Lifestyle, problems and solution : प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम या आधे घंटे की सैर महिलाओं में पक्षाघात की सम्भावना को कम करती है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञ फ्रेंकहू द्वारा किये गये एक शोध में यह बात सामने आयी है। शोध के अनुसार फ्रेंकहू के अनुसार महिला जितना अधिक व्यायाम करती है, उतना ही उसे पक्षाघात की सम्भावना कम होती है। व्यायाम उच्च रक्तचाप को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल (हाई डेन्सिटी लिपोप्रोटीन) को बढ़ाता है। व्यायाम वजन कम करने में और वजन नियंत्रण में भी प्रभावकारी है। बोस्टन में वूमेन्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा किये गये एक अन्य शोध के अनुसार, पैदल चलना, जाॅगिंग करना, तैराकी आदि हल्के व्यायाम महिलाओं में हृदयाघात की सम्भावना को कम करते हैं। 

शोध में यह बातें सामने आईं 

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित इस शोध में पाया गया कि जिन महिलाओं ने प्रतिदिन 30 मिनट हल्का व्यायाम किया, उन्हें पक्षाघात की सम्भावना व्यायाम न करनेवाली महिलाओं की तुलना में 20 प्रतिशत कम पायी गयी। इससे पूर्व किये गये अन्य कई शोधों ने भी इस बात पर प्रकाश डाला है कि व्यायाम हृदय रोगों, मधुमेह, ओस्टिओपोरोसिस और कई प्रकार के कैंसर की सम्भावना को कम करता है, इसलिए इतने गम्भीर रोगों से सुरक्षा के लिए व्यक्ति प्रतिदिन 30 मिनट तो आसानी से निकाल सकता है।

Share this: