Jharkhand News, Threatening of Corona again : कुछ समय तक स्थिर रहने के बाद कोरोना ने झारखंड सहित पूरे देश में फिर से अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। हो सकता है यह चौथी लहर के दबे पांव आने का संकेत हो, अतः हमें सावधान रहने की जरूरत है। कुछ समय पहले ही झारखंड कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और कई जिलों में नए केस मिलने लगे हैं। रांची में 141 दिनों के बाद मेदांता अस्पताल में इलाजरत एक कोरोना मरीज की मौत की सूचना है। वह ओरमांझी के रहने वाले थे। उधर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। 7 संक्रमितों को हॉस्टल में ही क्वारंटाइन किया गया है। सभी स्टूडेंट फर्स्ट ईयर के हैं।
3 दिनों के लिए पहले वर्ष के छात्रों की कक्षाएं स्थगित
NIT प्रबंधन ने 3 दिनों के लिए बीटेक फर्स्ट ईयर की कक्षाएं स्थगित कर दी है। कई विद्यार्थी घर भी लौट चुके हैं। अभिभावकों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर का एक छात्र पॉजिटिव था। उसके संपर्क में आने के बाद एनआईटी हॉस्टल के अन्य विद्यार्थी भी पॉजिटिव हो गए। एनआईटी हॉस्टल के वार्डन ने संक्रमित विद्यार्थियों के कालेज से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। कर्मियों और छात्रों को मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। 5 जुलाई को भी इंस्टिट्यूट में छात्रों की कोरोना जांच होगी।