– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब आसान होगी कैंसर के खिलाफ जंग, बाजार में आ गया है भारत में बना Chemo Syrup

IMG 20240316 WA0004

Share this:

Now the fight against cancer will become easier, Chemo Syrup made in India has arrived in the market, Kolkata news, Tata medical centre, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत में अब कैंसर रोगियों का इलाज करना आसान हो सकेगा। भारत के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैंसर की नयी दवाई तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रेंनिंग रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर ने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए भारत की पहली सिरप तैयार की है। यह दवाई भारत की पहली ओरल सस्पेंशन है, जिसका नाम प्रीवेल रखा गया है।

इन्होंने मिलकर तैयार की है यह दवा

यह दवाई 6- मर्कैप्टोप्यूरिन या 6-एमपी की है। बता दें कि इस दवाई को एसीटीआरईसी के चिकित्सकों और आइडीआरएस लैब्स, बैंगलोर ने मिल कर तैयार किया है। इस दवाई के उपयोग से ब्लड कैंसर के रोगियों की जान बचायी जा सकती है। कैंसर रोगियों के लिए यह दवाई काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। कहा जा रहा है कि कीमो सिरप कैंसर रोगियों के लिए नयी क्रांति ला सकती है। इस दवाई से बच्चों का भी इलाज हो सकता है। बच्चों के इलाज में यह दवाई असरदार विकल्प बन कर उभर सकती है। बता दें कि प्रीवेल दवाई को दवा नियामक सीडीएससीओ से भी मान्यता मिल गयी है।

बच्चों के इलाज में मदद मिलने की उम्मीद

मर्कैप्टोप्यूरिन का उपयोग आमतौर पर कैंसर के उपचार में किया जाता है। यह दवाई एंटीमेटाबोलाइट्स दवा के वर्ग की है, जो मूल रूप से कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मददगार है। इस दवाई को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. गिरीश चिन्नास्वामी ने बताया कि प्रीवेस के लॉन्च होने से बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी। वर्तमान में बच्चों का इलाज करने के लिए उन्हें टैबलेट पीस कर देनी पड़ती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates