Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health : पपीते में होती है भरपूर पाचन शक्ति, जानिए इसके अचूक फायदे

Health : पपीते में होती है भरपूर पाचन शक्ति, जानिए इसके अचूक फायदे

Share this:

Papaya Benefits : पपीता एक स्वास्थ्यवर्द्धक सस्ता एवं घरेलू फल है। पपीते का नाम आते ही कच्ची डकारें रुक जाती हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में भी पपीते का अधिक महत्त्व है। पपीते में पाचन शक्ति का औषधीय गुण पूर्ण रूपेण विद्यमान है। पपीते में वह अद्वितीय शक्ति है, जो अल्सर जैसी घातक बीमारी को भी अपनी अचूक शक्ति से रोक पाने में समर्थ है। यह बताने की आवश्यकता नहीं कि हमारे देश में पपीता हर जगह मिलता है। इसका कई तरह से प्रयोग किया जाता है ; यथा कच्चा पपीता, अधपका पपीता तथा पूरा पका पपीता। यह तीनों अवस्थाओं में स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। इसका गूदा तो उपयोग में लाया ही जाता है, इसके दूध व इसके छिलके का भी चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत महत्त्व है।

यह भी पढ़े : इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है? यह कितने तरह की होती है?

बहुत ही गुणकारी है पपीता

✓भूख न लगे, कब्जियत हो जाये या पेट से सम्बन्धित कोई अन्य रोग हो  उसमें पपीता कच्चा या पक्का ; दोनों रूपों में फायदेमंद है। पपीते के गूदे से छोटी आंत के ऊपरी भाग की गिल्टियां व पेट के भयंकर दर्द आदि भी दूर हो तो जाते हैं। कच्चे पपीते की सब्जी व रायता खाने से कृमि रोग दूर होता है।

कच्चे पपीते का गूदा कपड़े पर लगे दाग को झटपट दूर करने में पूर्ण सक्षम है।

✓ इसी तरह कच्चे पपीते का दूध यापी पपेन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पपेन हमारे जीवन में कितना उपयोगी और मूल्यवान है। कच्चे पपीते के दूध (पपेन) से पाचन क्रिया अधिक मजबूत होती है। पपेन से पाचन की सबसे अच्छी और कारगर दवा (पेप्सिन) तैयार की जाती है। पेप्सिन आमाशय से निकलनेवाला एक प्रकार का रस है; यानी ‘जैविक एंजाइम’ है, जो प्रोटीन को पचा कर उसे शरीर के लिए एक नया रूप देता है। पपेन भी अपने प्रभाव में पेप्सिन से किसी मामले में कम नहीं उतरता। पपेन के कारण ही पपीते में औषधीय गुण विद्यमान होता है।

कच्चे पपीते के ताजे दूध (पपेन) को दाद, खाज, खुजलीएक्जिमा आदि पर लगाने से कुछ ही दिनों में इसके रोगी स्वस्थ अनुभव करने लगते हैं।

✓ शरीर पर कहीं मस्से निकले हों अथवा पांव में जूते ने काट लिया हो, तो कच्चे पपीते के दूध को घाव पर लगाना लाभप्रद होता है।

✓ पपेन को सूती और ऊनी कपड़ों को सिकुड़ने से बचाने और उसमें चमक लाने में उपयोग किया जाता है।

✓ डॉक्टरों द्वारा कैंसर, डिप्थीरिया, अल्सर, चर्मरोग, लीवर टाॅनिक तथा अन्य कई रोगों की दवाइयों में पपेन का इस्तेमाल जरूरत भर किया जाता है। असल में  वास्तविकता के पर्दे पर पपीता एक औषधीय गुण युक्त उपयोगी फल है। पपीता खायें, स्वस्थ रहें।

Share this: