होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गर्भावस्था में महिलाओं को सुगन्धित वस्तुओं से करना चाहिए परहेज, नहीं तो हो सकता है नुकसान 

IMG 20240909 WA0009 1

Share this:

Health tips : गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुछ बातों का खास ध्यान अवश्य रखना चाहिए। डियोडरेंट, इत्र, परफ्यूम, जैसी सुगन्ध देनेवाली वस्तुओं का प्रयोग सब करते हैं। कोई कम, तो कोई अधिक; विशेषकर युवा लोग। मगर, मई और जून 2010 में आया निष्कर्ष मत भूलें। चिकित्सक लम्बे अनुसंधान तथा अध्ययन के बल पर कहते हैं कि सुगंध देनेवाली वस्तुओं से बचें ; वरना ये काफी हानिकारक होती हैं। 

खुशबूदार साबुन से भी बना लेनी चाहिए दूरी

जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन को तो इन चीजों का तब तक प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए, जब तक शिशु पैदा नहीं हो जाता। उन्हें तो ज्यादा खुशबू वाले साबुन से भी स्नान नहीं करना चाहिए। कारण…? कारण यह है कि इस में एसिटल ईथाइल टेट्रामिथाइल ट्रेट्रालिन नाम का केमिकल है, जो लगभग सभी परफ्यूम तथा डियोडरेंट बनाने में प्रयोग किया जाता है। प्रयोगशाला में किये गये परीक्षण में पाया गया कि इस केमिकल ने जानवरों के दिमाग की नस को क्षतिग्रस्त कर दिया। लिहाजा, यह गर्भ में पल रहे बच्चे की नाजुक नसों की क्षति पहुंचा सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक परफ्यूम इस्तेमाल करने से बच्चे के दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इससे न केवल बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि दिमागी विकास रुक भी सकता है। गर्भवती युवतियां इस शोध से लाभ उठायें तथा भावी संतान के लिए कोई मुसीबत पैदा न करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates