Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Skin care : हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है कीवी से बना फेस पैक, जरूर अपनाइए

Skin care : हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है कीवी से बना फेस पैक, जरूर अपनाइए

Share this:

Home remedy, health tips, skin care tips, health news, health care, Skin care: Face pack made from Kiwi is very beneficial for our skin, definitely adopt it : हर व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष। सबकी चाहत यही होती है कि वह बुढ़ापे तक भी जवान दिखे और उसकी स्कीन पर झुर्रियां ना पड़े। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पता है। आज हम आपको ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इसमें भरपूर मदद करेगा। आप बुढ़ापे में भी जवान दिखेंगे और आपकी स्किन जवानों जैसी होगी। इसके लिए हम न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय फल कीवी के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा तभी संभव है जब हम स्किन की सही तरह से देखभाल करें। इसके लिए आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के अलावा कुछ घरेलू नुस्खे को भी अपनाना चाहिए। इन्हीं नुख्शों में से एक है कीवी एंटी एजिंग फेस पैक। विटामिन सी रिच कीवी से बनने वाले फेस पैक ना केवल आपकी स्किन को ग्लोइंग व इवन टोन बनाते हैं, बल्कि इससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल भी दिखने लगती है। तो अब हम चलिए आपको कीवी की मदद से बनने वाले कुछ एंटी-एजिंग फेस पैक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं-

कीवी और दही फेस पैक

कीवी को दही के साथ मिक्स करके एंटी-एजिंग फेस पैक बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

✓एक पका हुआ कीवी

✓दो चम्मच दही

इस्तेमाल का तरीका-

✓सबसे पहले एक पकी हुई कीवी को मैश करें।

[अब इसमें दो बड़े चम्मच सादा दही मिलाएं।

✓अपने फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

✓करीबन 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

कीवी और केले का फेस पैक

कीवी और केले का फेस पैक आपकी स्किन को टाइटन करने में मदद करता है। केला विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो स्किन को पोषित करता है।

आवश्यक सामग्री-

✓आधा पका हुआ केला 

✓ एक कीवी 

प्रयोग करने का तरीका-

✓ केले और कीवी को एक साथ मैश कर लें।

✓अब अपनी स्किन को क्लीन करके इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

✓करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।

कीवी और एवोकाडो फेस पैक-

कीवी के साथ एवोकाडो को मिक्स करके भी फेस पैक बनाया जा सकता है। एवोकाडो हेल्दी फैट और विटामिन से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन को पोषित और हाइड्रेट कर सकता है।

जरूरी सामग्री-

✓एक पकी कीवी

✓आधा एवोकाडो

लगाने का तरीका

✓ कीवी और एवोकैडो को एक साथ मैश कर लें।

✓इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

✓इसे धोने से पहले 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।

Share this: