perfect solution, health tips, get rid of the smell of sweat, ghar ka doctor, ghar ka vaidh, home remedy, gharelu nuskhe : शरीर से पसीना निकलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जब अधिक पसीना आने लगे और उसमें से दुर्गंध निकलने लगे तो लोगों का परेशान हो उठना लाजिमी है। इस परेशानी से बचने के लिए आवश्यकता है कि कुछ अधिक सफाई और देखभाल की जाए। किसी मीटिंग में जाना हो या कहीं इंटरव्यू में शामिल होना हो, जब हम किसी से मिलने खास उद्देश्य से जाते हैं तो उस समय सबसे पहले अपने पहनावे पर ध्यान देते हैं। लेकिन केवल आउटफिट पर ध्यान ही काफी नहीं है। इसके अलावा कुछ ऐसा भी करना होता है कि सामने वाले व्यक्ति के सामने अच्छी इंप्रेसन बन सके। इसके लिए शरीर से निकलने वाले पसीने की दुर्गंध को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसे ठीक करने के लिए आपको जरूरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए।
शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ इन बातों का भी रखें खास ध्यान
✓शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन स्नान करें और स्नान के बाद अच्छी तरह से अपने अंगों को सुखा कर वस्त्र पहनें। गर्मियों में आप दिन में दो बार नहाकर पसीने की दुर्गन्ध को दूर कर सकते हैं।
✓नहाते समय नीमयुक्त, चंदनयुक्त साबुन का उपयोग करें।
✓ नहाने के बाद शरीर पर लगा पानी सुखाकर टेलकम पाउडर लगायें क्योंकि टेलकम पाउडर पसीना सोख लेता है। ध्यान रखें अधिक मात्रा में टेलकम पाउडर का उपयोग न करें नहीं तो पसीने से चिपचिपाहट पैदा हो जायेगी।
✓ डिओडोरेंट के उपयोग से भी पसीने की दुर्गन्ध दब जाती है। नहाने के बाद इसका प्रयोग करें।
✓ नहाते समय पानी में यूडीकोलोन, लेवेंडर या नींबू की कुछ बूंदें डालें। इससे नहाने पर आप तरोताजा महसूस करेंगे और पसीने की बदबू भी नहीं आएगी।
✓अन्डरगार्मेन्टस हमेशा सूती पहनें जो पसीने को सोख लेते हैं और उसकी दुर्गन्ध से आपको बचा कर रखते हैं। प्रतिदिन अन्डरगार्मेन्ट्स बदलें।
✓गर्मियों में अपने वस्त्र उतार कर जल्दी से अलमारी में न संभालें। यदि उनको जल्दी नहीं धोना है तो ऐसे में वस्त्रों को पसीना सुखाने हेतु हवा में रखें। जब पसीना सूख जाये, उन्हें प्रेस कर अलमारी में रखें।
✓नीम की पत्तियां पानी में कुछ समय तक डाल कर पत्तियां निकाल लें। उसी पानी से स्नान करें या पत्तियां उबाल कर छानकर बाकी पानी में उबला पानी मिला लें,फिर नहायें,देखिए आपका वदन कैसे खुशनुमा और तरोताजा नही रहता।।
✓सिंथेटिक वस्त्रों का उपयोग कम से कम करें।