Jaipur news, Rajasthan news, Jaipur update, Rajasthan update, Robotic hip and knee surgery : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोबोट के उपयोग से डॉक्टरों ने घुटने और हिप को सफलता पूर्वक बदलने का कारनामा किया है। सर्जरी के बाद मरीज की एकदम स्थिति दुरुस्त है। इस सर्जरी में मरीज को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ा। इस सर्जरी को लाइव प्रसारित भी किया गया। दरअसल इस कॉन्फ्रेंस में देश -विदेश से बड़ी संख्या में हड्डी रोग विशेषज्ञ जुटे हुए थे। इसमें सभी डॉक्टर्स ने हड्डी से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान हड्डी विशेषज्ञों ने यह बात बता दी कि नए अविष्कारों के माध्यम से कैसे लोगों को आराम देना है और उन्हें कैसे दुरुस्त करना है।
हड्डी से संबंधित बीमारियां बढ़ी हैं राजस्थान में
इस कांफ्रेंस में जयपुर एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी कई उपलब्धियां दिखाईं। दरअसल गत कुछ वर्षो में राजस्थान में हड्डी जनित बीमारियों का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में यहां के डॉक्टर्स के लिए हड्डी से संबंधित बीमारियों को कम करना और उस पर लगाम लगाने के लिए ये सारे नए प्रयोग किये जा रहे हैं।
तीन दिवसीय कांफ्रेस में हुई बड़ी तैयारी
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सेंट्रल जोन की वार्षिक कांन्फ्रेंस जयपुर में लगातार तीन दिनों तक चली। इस दौरान अस्थि रोग विशेषज्ञ और एसएमएस में सहायक आचार्य मुकेश असवाल ने बताया कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष ऑर्थोपेडिक क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास के बारे में जानने और समझने के लिए वार्षिक कांन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। इस साल की काउंसिल डॉ. रमेश चंद्र बंशीवाल प्रेसिडेंट सेंट्रल जान इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के नेतृत्व में की गई है। इसमें राजस्थान के डॉक्टरों के साथ अन्य राज्यों के हड्डी रोग विशेषज्ञ ने आने वाली चुनौती से मजबूती के साथ लड़ने की बात कही। उसके लिए पूरा प्लान भी बनाया गया है।
दुनियाभर से 500 डॉक्टरों ने लिया हिस्सा
जयपुर कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक अस्थि रोग विशेषज्ञ एकत्रित हुए। कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ एके शर्मा ने बताया कॉन्फ्रेंस की थीम ‘रिड्यूस पेशेंट सफरिंग बाई एवॉइडिंग कॉम्प्लिकेशंस’ थी, जिससे भविष्य में मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा।