Arariya News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचे और फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के 10 संगठनात्मक जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सैनिक कार्यकर्ता के रूप में सम्बोधित किया और कहा कि सभी दल नेताओं के आधार पर चुनाव जीतते हैं और भाजपा में चुनाव जिताने का कार्य कार्यकर्ताओं पर होता है।
अमित शाह ने कहा कि बाबा सुन्दरनाथ, मां पूरण देवी, कर्पूरी ठाकुर, जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण, फणीश्वरनाथ रेणु, सतीनाथ भादुड़ी, विनोबा भावे को स्मरण कर नमन करते हुए कहा कि 2020 में किशनगंज को छोड़ कर कोशी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल में गठबंधन एक नम्बर पर रहा और इस बार किशनगंज को भी एक नम्बर पर रखना है। अपने सम्बोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए यह चुनाव बेटे को जिताने का चुनाव है। लेकिन, यह चुनाव बिहार से घुसपैठिये को खदेड़ने का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि यदि दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनती है, तो घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोशी को बाढ़ मुक्त बनाने का चुनाव है। उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा बिहार में निकाली गयी यात्रा पर कहा कि राहुल बाबा चाहते हैं कि चुनाव आयोग, जो फर्जी मतदाताओं को बाहर निकालने का काम कर रहा है, वह न करे और उन्हें मताधिकार का उपयोग करने की सहूलियत मिले। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा देश में कहीं भी यात्रा निकाल लें, भाजपा का संकल्प है कि एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाला जायेगा।
अमित शाह ने कहा कि नेपाल की नदियां बिहार में बाढ़ लाती हैं, लेकिन अब चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोशी मेंची लिंक परियोजना के लिए पैसे जारी कर दिये हैं। अब नेपाल से निकलने वालीं नदियां बाढ़ नहीं, बल्कि खेतों में पानी पहुंचाने और सिंचाई करने का काम करेगी।
अमित शाह ने कहा कि इस बार चार दीपावली मनेगी। पहली दीपावली प्रभु श्रीराम के वनवास से घर लौटने पर, दूसरी दीपावली जीविका दीदियों को मोदीजी द्वारा दिये गये दस-दस हजार रुपये को लेकर, तीसरी दीपावली जीएसटी 395 से ज्यादा चीजों में कम करने को लेकर और चौथी दीपावली 160 से ज्यादा राजग की सीटों को जीता कर दीपावली को मन से मनाना है।
उन्होंने दीपावली में खरीदी स्वदेशी चीजों के उत्पाद को खरीद कर करने का आह्वान किया और स्वदेशी चीजों को अपनाने का संकल्प लेने की बात कही।
गृह मंत्री के निशाने पर लालू प्रसाद और राहुल गांधी रहे। उन्होंने पारदर्शिता के साथ केन्द्र सरकार के चलने की बात करते हुए कहा कि आज विपक्षी चार आने का घोटाला साबित नहीं कर पाये हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यों को गिनाया। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, भागलपुर में 2400 मेगावाट क्षमता वाले कोयला विद्युत संयंत्र की स्थापना के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने की बात करते हुए बिहटा में जल्द ही नये एयरपोर्ट के चालू होने के साथ बिहार में उड़ान योजना के तहत छह एयरपोर्ट निर्माण की बात कही।
उन्होंने कहा कि बिहार में करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री योजना, डेढ़ करोड़ परिवार को शौचालय, 40 लाख को मातृ वंदना योजना का लाभ देने, 75 लाख जीविका दीदियों को डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये दिये जाने, एनडीए सरकार द्वारा बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 400 से बढ़ा कर 1100 रुपये देने, सीतामढ़ी पुनौराधाम में 900 करोड़ रुपये के खर्च से सीता माता का भव्य मंदिर के निर्माण करने जैसे कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि साढ़े सात सौ साल से अयोध्या में रामलला टेंट में थे। लेकिन, मोदीजी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम का ताला खुलवाया और मंदिर के लिए भूमि पूजन के साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया।
गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं की खुली सभा के बाद बगल में ही दस संगठनात्मक जिलों से आये चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मीटिंग की। अमित शाह के कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। गृह मंत्री के साथ बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल साथ आये।
गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
बिहार में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मूलमंत्र दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया और उनके निशाने पर राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद के साथ लालू प्रसाद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र दिया और कहा कि यदि इस चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दो तिहाई बहुमत मिलता है, तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर बिहार से बाहर किया जायेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बिहार को मिलीं सौगातों को भी गिनाया और कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो बिहार को दस साल में दो लाख 80 करोड़ रुपये दिये थे और मोदीजी की सरकार ने बिहार को दस सालों में 16 लाख करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिये हैं।
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 08 हजार रुपये थी, जो आज बढ़ कर प्रति व्यक्ति 68 हजार रुपये हो गयी है। 60 हजार प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि बिहार को प्रगति पर ले जाने, घुसपैठियों को बाहर निकालने, लालू प्रसाद के जंगलराज फिर से नहीं लाने का यह चुनाव है। गृह मंत्री ने इस बार के चुनाव में 160 के आंकड़ों को पार करवाने के लिए हरेक कार्यकर्ता से अपील की।
गृह मंत्री अमित शाह ने हवाई अड्डा मैदान में सबसे पहले जिला से लेकर शक्ति केन्द्र तक के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और उसके बाद दस जिलों के संगठन से जुड़े चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल की बगल में बने कक्ष में बैठक की।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, विजय कुमार मंडल,सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झारखंड के सांसद प्रदीप वर्मा, विधानसभा सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, जयप्रकाश यादव, विजय खेमका,पवन यादव, ललन पासवान, विधान पार्षद डॉ. एन.के.यादव समेत भाजपा के अन्य विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुआ, जिसके बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गृह मंत्री का स्वागत मखाना से बनी माला, सुन्दरनाथधाम की आकृति और उनकी पेंटिंग भेंट करने के साथ शॉल ओढ़ा कर किया। वहीं, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने हनुमान गदा और पारम्परिक माला पहना कर किया।
सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार मंडल, नीरज कुमार बबलू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। गृह मंत्री के कार्यक्रम से कार्यकर्ता पूरी तरह लबरेज थे और सुबह से ही पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं का हवाई अड्डा मैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था।



