79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन में बोले सरयू राय
Jamshedpur news : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि भारत को अपना एक सर्वर बनाना चाहिए। हमें दूसरे देशों का मोहताज नहीं होना चाहिए। जैसे चीन ने अपना सर्वर बनाया, वैसे ही बल्कि उससे बेहतर सर्वर हम लोग बना सकते हैं। अपना सर्वर बनाने से हम लोगों की जानकारियां अपने ही देश में रहेंगी। अन्यथा आज के दौर में डाटा चोरी करने वाला बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय गैंग है जो डाटा चोरी करता है। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराने के बाद अपने उद्बोधन में सरयू राय ने कहा कि अभी अमेरिका ने हमारे ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया है। इसका अर्थ यह हुआ कि भारत से अमेरिका जाने वाली वस्तुएं अमेरिका में ऊंचे कीमतों पर बिकेंगी। इससे हमारा व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। इसका एक रास्ता यह है कि हम लोग स्वदेशी पर जोर दें। सब कुछ अपने ही बनाएं और बेचें। अमेरिका यह भूल रहा है कि भारत के भीतर ही एक बहुत बड़ा बाजार है।
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में बड़े-बड़े मॉल्स हैं, जहां विदेशी ब्रांड के सामान मिलते हैं और हमारे नौजवान उन्हें पसंद भी करते हैं। बेहतर तो यह होगा कि हम लोग अपना स्वदेशी ब्रांड बनाएं और उसकी जम कर मार्केटिंग करें। ऐसा करने से ये जो टैरिफ रुपी धमकी है, उसका हमलोग बेहतरीन ढंग से मुकाबला कर पाएंगे।
सरयू राय ने कहा कि भारत को दक्षिण पूर्व एशिया के जो देश हैं, उनके साथ खूब व्यापार करना चाहिए। अभी हमारा व्यापार अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के देशों से खूब हो रहा है लेकिन हम लोग दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से व्यापार नहीं कर रहे हैं। कर रहे हैं तो बेहद कम। इसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार (बर्मा), फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, वियतनाम आदि से अपने व्यापार को बढ़ाना चाहिए।
अशोक गोयल अध्यक्ष और आरके शाही संरक्षक चुने गये
जमशेदपुर। समाजसेवी अशोक गोयल लगातार 18वीं बार सबुज संघ, सोनारी ईस्ट काली पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये हैं. आरके शाही को फिर से संरक्षक चुन लिया गया. सबुज संघ इस वर्ष अपनी 60वीं काली पूजा मना रहा है. काली पूजा कमेटी का गठन 15 अगस्त को सोनारी स्थित सबुज संघ सामुदायिक भवन में आयोजित वार्षिक आमसभा में किया गया. आमसभा में कमिटी के महासचिव काजल मुखर्जी ने विगत एक वर्ष के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी आमसभा के समक्ष रखी. कोषाध्यक्ष अभिषेक सान्याल ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. आमसभा में निर्णय हुआ कि इस बार काली पूजा के दौरान सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नयी कमिटी में सर्वसम्मति से लगातार 18वीं बार अशोक गोयल को अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर रिंकू नायक, भोली भौमिक, अर्पणा मुखर्जी, केका माल, शोभिन्दो भौमिक, तापस नंदी, सजल दास, अमर दास, प्रदीप बनर्जी एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे.



