Nepal Update News, Kathmandu, Gold Stolen Issue Raised In Parliament : पूरी दुनिया में पहचान रखने वाले नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलोग्राम सोना 2 साल पहले गायब हो गया था। इसमें जांच कर निष्कर्ष तक नहीं पहुंचने के कारण अब मामला तूल पकड़ रहा है। अब यह मामला संसद में उठा है। इस मुद्दे पर बहस के दौरान एक सांसद ने कहा- यह घटना शर्मनाक है। इससे देश की बदनामी हो रही है। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए।
2 दिन पहले हुई थी जांच
मंदिर से कुछ दिन पहले सोना गायब होने की शिकायत सरकार को मिली थी। रविवार को एंटी करप्शन यूनिट ने इसकी जांच की थी। इस दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था। शाम 6 बजे जांच एजेंसी की टीम अंदर गई और रात 2 बजे तक हर पहलू को खंगाला। सोमवार को संसद में इस मामले पर बहस हुई। नेपाली कांग्रेस के सांसद प्रदीप पौडेल ने कहा- इस मामले की जांच पार्लियामेंट्री कमेटी को करनी चाहिए। जांच के नाम पर लीपापोती नहीं होनी चाहिए। एक और सांसद ने कहा- इस मामले को आप चोरी कहें या करप्शन, लेकिन जो भी हुआ उससे हम शर्मसार हैं। सवाल ये भी है कि अगर 2021 में ही इसका पता लग गया था तो दो साल तक जांच क्यों नहीं हुई। आखिर किसको बचाने की कोशिश हो रही थी।