क्यूबा की राजधानी हवाना के एक फाइव स्टार होटल में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई और 72 से अधिक लोग घायल हो गए। क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अस्पताल सेवाओं के प्रमुख जूलियो गुएरा ने मीडिया को इसकी पुष्टि की है।
प्रारंभिक सूचनाओं में आठ लोगों के मारे जाने और 30 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई थी। मगर अब हताहतों की संख्या स्पष्ट हो गई है।
गैस रिसाव होने के कारण हुआ विस्फोट
क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट में कहा कि प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक एमिलियो डेलगाडो इज़नागा ने पुष्टि की है कि हवाना में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से सक्रिय है। कई लोगों ने रक्तदान करने की पेशकश की है। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार शुक्रवार सुबह साराटोगा होटल में विस्फोट की वजह गैस रिसाव है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने घटनास्थल और हवाना के एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया है।