होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ACTION : रूस ने Instagram को किया बैन, 8 करोड़ यूजर्स का एक्सेस…

IMG 20220314 WA0038

Share this:

Russia (रूस) ने 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। इस पर देश में प्रतिबंध लगाते हुए लगभग 8 करोड़ यूजर्स के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया। रूस ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब हाल ही में इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने कथित तौर पर कुछ देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रूसी सैनिकों और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हिंसात्मक पोस्ट की अनुमति दी थी। इंटरनेट निगरानी सेवा ग्लोबलचेक के अनुसार, देश की अधिकांश आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पा रही है।

विदाई संदेश किए गए पोस्ट

इंस्टाग्राम पर रूसी इन्फ्लूएंसर्स ने अपने फॉलोअर्स को विदाई संदेश पोस्ट किए और उन्हें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें फॉलो करने या प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहा। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने रूसियों को युद्ध के खिलाफ बोलने के लिए एक मंच भी प्रदान किया है, जिसमें धनी कुलीन वर्ग और उनके परिवार शामिल हैं।

पहले ही सरकारी संचार एजेंसी की ओर से कर दी गई थी घोषणा

पिछले हफ्ते रूसी सरकार की संचार एजेंसी ने घोषणा की थी कि वह 14 मार्च से रूस में इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर देगी। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि रूस में इंस्टाग्राम पर 80 फीसदी से ज्यादा लोग रूस के बाहर से अकाउंट को फॉलो करते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates