Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AFGHANISTAN : तालिबान हुकूमत ने अफीम की खेती और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाई बैन, सुप्रीम लीडर ने…

AFGHANISTAN : तालिबान हुकूमत ने अफीम की खेती और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाई बैन, सुप्रीम लीडर ने…

Share this:

Afghanistan (अफगानिस्तान) में तालिबान हुकूमत ने 3 अप्रैल को एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार, अफीम की खेती पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया गया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने आदेश जारी कर अफीम ​​की खेती और नशीले पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से बैन कर दिया।
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा- अफगानिस्तान में शराब, हेरोइन के टैबलेट, अफीम और हशीश जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल, खरीद फरोख्त और इंपोर्ट एक्सपोर्ट पर बैन लगाया जाता है। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो मुकदमा चलाकर सजा दी जाएगी।

दुनिया की 80% अफीम अफगानिस्तान में

गौरतलब है कि दुनिया में कुल अफीम उत्पादन में अकेले अफगानिस्तान का 80% हिस्सा है। यूनाइटेड नेशन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) के मुताबिक 2017 में अफगानिस्तान में अफीम का उत्पादन 9,900 टन रहा। इसकी बिक्री से किसानों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए की कमाई की। यह देश की GDP का 7% हिस्सा था।

Share this: