Afghanistan (अफगानिस्तान) का तालिबानी होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार 5 मार्च को दुनिया के सामने प्रकट हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिकी फौज 20 साल तक अफगानिस्तान में रही, लेकिन 10 लाख डॉलर के इस वांटेड आतंकी का फोटो तक हासिल नहीं कर पाई। शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। इस दौरान तालिबान के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही सिराजुद्दीन मंच पर पहुंचा, सब हैरान रह गए।
15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल पर किया था कब्जा
बता दें कि 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था। इसके बाद उसने सरकार बनाई। इस सरकार में कई ऐसे आतंकी चेहरे शामिल थे, जिन पर अमेरिका ने इनाम घोषित कर रखा है। अब तक मुल्ला बरादर और हसन अखुंदजादा मीडिया के सामने आ चुके हैं, लेकिन सिराजुद्दीन पहली बार कैमरों के सामने आया और भाषण भी दिया।
अपने काम से जीतना है लोगों का भरोसा
सिराजुद्दीन ने कहा- आपकी संतुष्टि और भरोसे के लिए आज मैं मीडिया के सामने आया हूं। आपसे बात भी कर रहा हूं। हमें अपने काम से लोगों का भरोसा जीतना है और इसके लिए कोशिश करनी होगी।
विदेश जानेवाले सभी अफगानियों से की वतन लौटने की अपील
सिराजुद्दीन ने आगे कहा- मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि वो लोगों की देखभाल और उनकी मदद करे, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि उन पर रहम भी दिखाए। जो अफगानी विदेश चले गए हैं, मैं उनसे वतन लौटने की अपील भी करता हूं।