Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आखिर कहां गुम हो गये चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग ? सामने आ रही मौत की बात ! 

आखिर कहां गुम हो गये चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग ? सामने आ रही मौत की बात ! 

Share this:

Aakhir kahan gum ho gaye chin ke purv videsh mantri Kin gang, China news, China update, Global News, international news : हर किसी को पता है कि चीन में तानाशाही चरम पर है। वहां पर कई अधिकारी और मंत्री गायब हो चुके हैं। शी को जिससे खतरा महसूस होता है, वह उन्हें गायब करा देते हैं। चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग के गायब होने के बाद चीन के पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू के साथ कई और हाई प्रोफाइल ऑफिशियल्‍स गायब हो चुके हैं। किन गैंग को लेकर कई बार चीनी सरकार पर आरोप लगा कि उन्हें मरवा डाला गया है। किन गैंग पर अमेरिका की जासूसी करने का भी आरोप लगाया गया था। अब यह पुष्टि की जा रही है कि टॉर्चर करके किन गैंग को मार डाला गया है और इसे सुसाइड का मुखौटा पहना दिया गया है। आखिर, इनकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

जुलाई में हटाया गया था उन्हें पद से

चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को जुलाई में उनके पद से हटा दिया गया था। उनकी कथित रूप से आत्महत्या या यातना से मृत्यु हो गयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष चीनी अधिकारियों तक पहुंच रखनेवाले दो लोगों ने दावा किया है कि जुलाई के अंत में बीजिंग के एक सैन्य अस्पताल में किन की मृत्यु हो गयी। कथित तौर पर यह अस्पताल देश के शीर्ष नेताओं का इलाज करता है। इससे पहले, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत रहने के दौरान किन के विवाहेतर सम्बन्ध थे। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व विदेश मंत्री जांच में सहयोग कर रहे थे, जो इस बात पर केन्द्रित था कि किस मामले अथवा किन के आचरण ने चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था।

किन गैंग ने चीन की सुरक्षा से समझौता किया

रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ चीनी अधिकारियों को बताया गया कि आंतरिक कम्युनिस्ट पार्टी की जांच में पाया गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में चीन के राजदूत के रूप में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान किन गैंग इस मामले में संलिप्त थे। सूत्रों की मानें, तो इस मामले के परिणामस्वरूप संयुक्त राज्य अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ। इसके अलावा, जुलाई में, नौकरी में बमुश्किल आधे साल के लिए कर्तव्यों से एक महीने की रहस्यमय अनुपस्थिति के बाद किन को विदेश मंत्री के रूप में अनुभवी राजनयिक वांग यी द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था। वह जुलाई 2021 से इस साल जनवरी तक वाशिंगटन में चीन के शीर्ष दूत थे।

मई में गोवा में हुई एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल हुए थे

पूर्व विदेश मंत्री मई में गोवा में हुई एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल हुए थे। वह अंतिम बार 25 जून को रूसी, श्रीलंका और वियतनामी अफसरों के साथ बैठक में देखे गये थे। इसके बाद से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखे। ईंट का जवाब पत्थर से देनेवाले कूटनीतिज्ञ के रूप में मशहूर किन गैंग दिसम्बर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बने थे। गैंग ने 10 साल तक विदेश मंत्री रहे वांग यी का स्थान लिया था। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि उन्होंने चीन के अपनाये गये ‘वुल्फ वॉरियर’ वाले डिप्लोमेटिक स्टाइल से खुद को अलग कर लिया था। इसका मुख्य कारण कम्युनिस्ट सरकार के नेतृत्व से उनकी नाराजगी है।

Share this: