Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

After Military Drill : ताइवान के इर्द-गिर्द देखे गए 9 चीनी युद्धपोत और 26 लड़ाकू विमान, कल ही…

After Military Drill : ताइवान के इर्द-गिर्द देखे गए 9 चीनी युद्धपोत और 26 लड़ाकू विमान, कल ही…

Share this:

Foreign News Update, China, Taiwan : इंटरनेशनल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने मंगलवार को द्वीप के आसपास 9 चीनी युद्धपोतों और 26 विमानों को डिटेक्ट किया है। बता दें कि चीन ने सोमवार को ही अपने व्यापक युद्ध अभ्यासों की समाप्ति की घोषणा की थी।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “चीन ने सैन्य विमानों को आज सुबह भेजा, जिन्होंने उत्तर, मध्य तथा दक्षिण दिशाओं से मीडियन लाइन को पार किया…” ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि युद्धपोतों को स्थानीय समयानुसार 11 बजे पूर्वाह्न (0300 GMT) पर देखा गया।

कल खत्म हुआ था मिलिट्री ड्रिल

गौरतलब है कि चीन की तरफ से ताइवान को सभी दिशाओं से घेरकर एक मिलिट्री ड्रिल किया गया था, जो तीन दिन तक चला और सोमवार को ही खत्म हुआ। चीन द्वारा यह मिलिट्री ड्रिल ताइवान के राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे के कारण की गई।

बाहरी हस्तक्षेप को चेतावनी

दरअसल चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता रहा है, जबकि ताइवान इस दावे को खारिज करता रहा है। मिलिट्री ड्रिल की समाप्ति के बाद चीन की तरफ से कहा गया कि सेना युद्ध के लिए तैयार है। चीन ने कहा है कि उसकी सेना किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को कुचलने के लिए तैयार है। चीन की तरफ से ताइवान के ठिकानों पर टार्गेट स्ट्राइक का अभ्यास किया गया है।

Share this: