होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एयर इंडिया ढाका से 205 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा, जानें बांग्लादेश की ताज़ा स्थिति

1000553460

Share this:

New Delhi news : टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइन ने बुधवार सुबह राजधानी नयी दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच एक विशेष उड़ान का संचालन किया, जिससे छह बच्चों समेत 205 लोगों को भारत लाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ए 321 नियो विमान से संचालित एयर इंडिया का की चार्टर्ड उड़ान मंगलवार देररात ढाका से रवाना हुई, जिसके जरिये छह बच्चों और 199 वयस्कों सहित 205 लोगों को भारत लाया गया है। एयर इंडिया ने ढाका एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचा सम्बन्धी चुनौतियों के बावजूद इस विशेष उड़ान का संचालन किया है। नयी दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान भरनेवाले एयर इंडिया के इस विमान में कोई यात्री नहीं था।

एयर इंडिया ने देररात जारी बयान में कहा कि एयरलाइन नयी दिल्ली से ढाका के बीच अपनी दो दैनिक उड़ानों का संचालन बुधवार से बहाल करेगा। इससे एक दिन पहले कम्पनी ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान को रद्द कर दिया था, लेकिन शाम की उड़ान को तय समय पर रवाना किया था। विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस भी आज से तय समय-सारिणी के मुताबिक ढाका के लिए उड़ानों का संचालन करेंगी।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़ कर चले जाने के कारण एयरलाइन कम्पनियों ने मंगलवार को ढाका के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं।

भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार जल्द सामान्य होने की उम्मीद, दोनों देशों की हुई बैठक

इधर कोलकाता बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद पश्चिम बंगाल के बंदरगाहों के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है। दोनों देशों के भूमि बंदरगाह अधिकारियों के बीच एक बैठक बुधवार को दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेट्रापोल में हुई, जिसमें इस मुद्दे पर गम्भीर चर्चा हुई है। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक भी मंगलवार को पेट्रापोल में थे, ताकि बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा की स्थिति की समीक्षा की जा सके।

कैरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जॉयदेव सरकार ने कहा कि ट्रक तैयार हो रहे हैं और घोजाडांगा के माध्यम से कुछ कार्गो की आवाजाही शुरू हो गयी है। एक अन्य व्यापारी ने बताया कि मालदा के महादीपुर में भी कार्गो निर्यात के लिए ट्रक तैयार हो रहे हैं। उत्तर 24 परगना जिले के भूमि बंदरगाह से मुख्य वस्तुएं जैसे काला पत्थर, मिर्च, हल्दी और गेहूं चोकर बांग्लादेश को निर्यात किया जाता है। बांग्लादेश के बेनापोल बंदरगाह पर एक सी एंड एफ एजेंट एसोसिएशन अधिकारी ने कहा कि व्यापार अभी तक फिर से शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रकें तैयार हैं, लेकिन भारतीय पक्ष बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कुछ चिन्ताएं दिखा रहा है।

बीएसएफ ने किया बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी

गुवाहाटी में पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर गुवाहाटी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय की ओर से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

गुवाहाटी बीएसएफ के पीआरओ ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए किसी भी सुरक्षा खतरे को रोकने के लिए सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट की घोषणा की गयी है। सभी स्तरों पर कमांडरों को सतर्क रहने और उत्पन्न होनेवाली किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। कई इलाकों में बलों की भारी तैनाती की गई है और त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) गठित कर सीमा पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पीआरओ ने बताया कि सीमा पर एक जल दस्ते का विंग और 11 बीएसएफ बटालियन तैनात किये गये हैं। ये सभी भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों (एलसीएस) पर निगरानी कर रहे हैं। पीआरओ ने कहा कि सीमा चौकियों (बीओपी) पर तैनाती बढ़ा दी गयी है। उपकरणों का उपयोग करके निगरानी किया जा रहा है। वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए खुफिया टीमों को भी लगाया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates