Aircraft pilots are saying goodbye to Pakistan, know the truth behind this…, Global News, international news, Pakistan news : आठ दलों के सहारे नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही नया बवाल शुरू हो गया है। पाकिस्तान में विमानों के पायलट और एयर होस्टस देश छोड़कर भाग रहे हैं। जिसका जैसा जुगाड़ लग रहा है, पाकिस्तान को अलविदा कहे जा रहा है।
पीआईए कनाडा में अचानक लापता
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस पीआईए के कनाडा में अचानक लापता हो गया। एयर होस्टस मरियम रजा इस्लामाबाद से पीआईए के विमान में चढीं। इस विमान को कनाडा आना था। विमान कनाडा उतर भी गया। लेकिन जब वापसी की बारी आई तो एयर होस्टस मरियम रजा ड्यूटी पर ही नहीं लौटीं। आखिर कहां गई मरियम…
14 एयर होस्टस नहीं आई वापस
रिपोर्ट के अनुसार मरियम की तलाश कर रहे अधिकारियों ने जब उसके होटल के कमरे को खोला तो उन्हें ‘धन्यवाद, पीआईए’ नोट के साथ उसकी पीआईए वर्दी मिली। मरियम रज़ा पीआईए क्रू सदस्य के कनाडा में गायब होने का अकेला उदाहरण नहीं है। मरियम का लापता होना जनवरी 2024 में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद हुआ है। पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान की 14 एयर होस्टस वापस नहीं आई हैं।
कहीं आर्थिक कठिनाइयां तो नहीं बन रही कारण
कहा जाता है कि पाकिस्तान में आर्थिक कठिनाइयां और अनिश्चितता की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पीआईए के कई चालक दल के सदस्य कनाडा में शरण मांगने को अपनी परिस्थितियों से बचने के साधन के रूप में देखते हैं। स्थिति ने पाकिस्तानी और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स दोनों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें पीआईए द्वारा अपने कर्मचारियों को बनाए रखने और अपनी प्रतिष्ठा को प्रबंधित करने में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है।