Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Alert : अब दुनिया को परेशान करने आया मारबर्ग वायरस, यह कोरोना से भी खतरनाक, WHO ने चेताया

Alert : अब दुनिया को परेशान करने आया मारबर्ग वायरस, यह कोरोना से भी खतरनाक, WHO ने चेताया

Share this:

Marburg virus knocked in African country Equatorial Guinea : दुनिया कोरोना वायरस के कहर से अब तक पूरी तरह से उबरी भी नहीं है कि एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दिया है। यह कोरोना से भी कहीं अधिक खतरनाक है। इसका नाम है मारबर्ग और इसने अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में दस्तक दी है। इस वायरल की चपेट में आकर अबतक लगभग दर्जनभर अफ्रीकी मूल के नागरिक अपनी जान गवां चुके हैं। बहरहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। यह भले ही भारत से अभी कोसों दूर हैं, लेकिन एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

बुखार और छाती में दर्द है इसकी पहचान, 88 प्रतिशत तक मृत्यु दर की आशंका

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक डॉक्टर मातशिदिसो मोईती के अनुसार मारबर्ग वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है। जहां तक इस वायरस की चपेट में आने की बात है तो इससे ग्रसित मरीज को बुखार आता है औऱ कई मामलों में छाती में दर्द भी होता है। मृत्यु दर की बात करें तो इसकी आशंका 88 प्रतिशत तक जताई गई है। 

एहतियातन एडवांस टीमें तैनात

बहरहाल, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए डब्लूएचओ ने स्वास्थ्य आपातकाल विशेषज्ञ, संक्रमण को फैलने से रोकने वाली टीमें, लैब और कम्युनिकेशन सिस्टम को तैनात कर दिया है। संक्रमित लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग, आईसोलेट करने और बीमारी के लक्षण वाले लोगों की चिकित्सा और देखभाल के लिए प्रभावित जिलों में एडवांस टीमें तैनात की गईं हैं।

Share this: