America Trending, Snake In Passenger Carry Bag : अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर एक ऐसी अजीबोगरीब घटना घाटी, जिसे सुनकर आप चौंके बिना नहीं रह सकते हैं। सांप…जिसके नाम से ही लोग डर के मारे कांप उठते हैं। सोचिए, अगर ऐसे ही किसी सांप को कोई शख्स अपने कैरी बैग में लेकर आपके साथ सफर कर रहा हो तो, यकीनन आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। दरअसल, अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, जहां सुरक्षा कर्मचारियों को जांच के दौरान एक महिला के कैरी बैग में चार फीट लंबा सांप मिला, जिसे लेकर महिला उड़ान भरने वाली थी। महिला के कैरी बैग में छिपे सांप को देखकर सुरक्षा कर्मी भी हक्के-बक्के रह गए।
बोआ कंस्ट्रक्टर गैर-विषैला सांप
TSA के मुताबिक, अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों ने एक ऐसी महिला को पकड़ा था, जो अपने कैरी बैग में चार फीट लंबे सांप को छिपाकर उड़ान भरने की फिराक में थी। ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट tsa से सुरक्षा जांच के दौरान की एक्स-रे फोटो शेयर की है। इस एक्स-रे फोटो में देखा जा सकता है कि बैग के अंदर, जूते और लैपटॉप जैसे अन्य सामानों के साथ एक सांप नजर आ रहा है, जो कि बोआ कंस्ट्रिक्टर है। बता दें कि बोआ कंस्ट्रक्टर गैर-विषैले सांप होते हैं। हालांकि, वे अपने शिकार को अपनी मजबूत कुंडलियों में दबाकर मार सकते हैं।