Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : इन देशों का बन जाइए नागरिक, नहीं देना होगा कोई Tax 

Amazing : इन देशों का बन जाइए नागरिक, नहीं देना होगा कोई Tax 

Share this:

Tax Free Countries Of World, Live Without Tax : दुनिया के लगभग सभी देशों में नागरिकों से आर्थिक सिस्टम के अनुसार टैक्स लिया जाता है, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चले। भारत में भी कारोबार, नौकरी या पेशे से कमाई वाले हर व्यक्ति को टैक्स भरना पड़ता है। अमेरिका, रूस, चीन, जापान, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सभी देशों में सरकार अपने नागरिकों से कमाई के अनुसार टैक्स वसूलती है।  क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के नागरिकों को कोई टैक्स चुकाना नहीं पड़ता है। इन देशों का नागरिक बनकर कोई भारतीय भी टैक्स देने से बच सकता है। अब जानते हैं कौन से हैं ऐसे देश। हम इसमें 12 देश की चर्चा करते हैं।

बहमास : अगर हम टैक्स फ्री कंट्री की लिस्ट में पहले नंबर की बात करें तो फिर इसमें सबसे पहला नाम बहमास का आता है। द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में पड़ता है। इस देश की एक बेहद ही खास बात ये है कि इस देश में लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता है। 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) : अगर हम अगले देश की बात करें तो फिर इसका नाम यूएई है। संयुक्त अरब अमीरात एक ऐसा देश है जहां पर कच्चे तेल का कारोबार होता है और यहां की आर्थिक स्थिति इसी पर टिकी हुई है। यहां पर नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता है।

ब्रुनेई : ब्रुनेई में भी लोगों को किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। तेल के भंडार वाला ब्रुनेई इस्लामिक किंगडम विश्व के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है।

कतर  : तेल भंडार होने से कतर में भी यहां के लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है।

इन देशों में भी नही देना होता टैक्स इसके साथ ही कई सारे अन्य देश भी है जहां लोगों को टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। इनमें बहरीन, केमैन आइलैंड्स, कुवैत, ओमान, मालदीव, नौरू, सोमालिया, मोनाको आदि देशों में भी लोगों को टैक्स नहीं देना होता है।

Share this: