Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : मानो या न मानो …, 61 वर्ष से नहीं सोया है 80 वर्ष का यह बुजुर्ग

Amazing : मानो या न मानो …, 61 वर्ष से नहीं सोया है 80 वर्ष का यह बुजुर्ग

Share this:

Amazing, Vietnam news, global News, international news : इस दुनिया में किस्से कहानियां ही नहीं आम जनजीवन में घटने वाली घटनाओं की भरमार है। इनमें से कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें सुलझाने में आप खुद उलझ जाते हैं। विज्ञान की सीमाएं बौनी पड़ जाती हैं। आमतौर पर सुबह से शाम तक काम करने के बाद आप थककर रात में सो जाते हैं। यह बात अलग है कि कुछ लोगों को देर से सोने की आदत होती है, जबकि कई लोग जल्दी सो जाते हैं और कुछ लोग टुकड़ों में सोते हैं, लेकिन सोते जरूर हैं। इससे इतर वियतनाम के एक बुजुर्ग ने दावा किया है कि वह बीते 61 वर्षों से सोया ही नहीं है। आइए जानें क्या है सच्चाई…

 बिना सोए आप 11-12 दिन ही रह सकते हैं जीवित 

सामान्य तौर पर छह से आठ घंटे की नींद एक सामान्य व्यक्ति के लिए जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आप थके-थके महसूस करते हैं, दिनभर जम्हाई लेते है, आलस सा महसूस होता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बिना सोए एक इंसान 11-12 दिन ही जीवित रह सकता है। लेकिन वियतनाम का थाई एनजोक नामक यह बुजुर्ग 61 वर्ष से नहीं सोकर भी न सिर्फ जिंदा है, बल्कि स्वस्थ भी है। आखिर कैसे, आइये आगे जानें…

आखिर क्यों नहीं सो रहे, आइये जानते हैं कारण 

लैंडबाइबल नामक वेबसाइट में मौजूद रिपोर्ट के अनुसार थाई जब 18 साल के थे, तब उन्हें एक दिन तेज बुखार हुआ था और उस बुखार के बाद से उन्हें नींद आनी बंद हो गई। उस समय उन्हें लगा था कि तबीयत खराब होने की वजह से नींद नहीं आ रही, लेकिन फिट होने के बाद भी उन्हें यह समस्या रही। उन्होंने कहा कि उसके बाद डॉक्टरों ने जांच की लेकिन वे इसका कारण पता नहीं कर पाए। थाई ने नींद के लिए ड्रिंक भी ली, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। बड़ी बात यह कि नहीं सो कर भी वे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं।

Share this: