Japan news, global News, international news, viral news, amazing, great desire : सपने तेरे रंग हजार, यह कहावत तो सुनी थी. सपनों को सच करने का जुनून भी अक्सर लोगों को पागल कर देता है. बड़ा आदमी बनने का सपना, जीवन में कुछ अप्रत्याशित कर गुजरने का सपना सच करने के लिए दिन रात मेहनत करते भी लोगों को देखा गया है. मगर जानवर बनने का सपना देखना और उसे सच कर दिखाना कुछ अजीब सा लगता है. जानवर भी दुम हिलानेवाला यानी कुत्ता. जापान के एक व्यक्ति ने कुत्ता बनने का सपना देखा और उसे सच भी कर दिखाया.
कुत्ता बनते देखनेवालों की कतार लग गई
हद तब हो गई, जब उसने आदमी से कुत्ता बनने के लिए 12 लाख रुपये खर्च कर दिये. खबर फैली और उस व्यक्ति को कुत्ता बनते देखनेवालों की कतार लग गई. मीडिया में भी इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी. वह व्यक्ति कुत्ते की हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर छा गया. कुत्ता बनने का यह टोको ड्रेस पहन कर वह प्रसिद्ध तो हो गया, मगर शीघ्र ही वह इस हरकत से तंग आ गया. भला आदमी जानवर बन कर कब तक रहा जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे कोई जानवर इनसान नहीं बन सकता.
जानवर बनने की उसकी इच्छा बदलती जा रही
वह शख्स कहता है कि टोको कुत्ता बनने के बाद पहली बार वह कहीं सैर को निकला. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर व वीडियोज भी खूब वायरल हुए. परंतु अब उसका कहना है कि वह कुत्ते की तरह नहीं रहना चाहता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ‘टोको’ कहता है कि यह ड्रेस शायद हफ्ते में एक बार वह घर पर पहनता है. मगर जानवर बनने की उसकी इच्छा बदलती जा रही है. वह कहता है ऐसा बनने की इच्छा कब तक पालूं, जो मैं हूं ही नहीं.
टोको की ड्रेस बनाने में 40 दिन लगे
बताते चलें कि टोको की ड्रेस बनाने में 40 दिन लगे. जानवर बनने का सपना पूरा हुआ. फर्श पर लेटकर और कुत्ते की तरह हरकतें करते हुए वीडियोज और तस्वीरें शेयर की. मगर चर्चा में तब आया, जब वह कुत्ता बनकर बाहर जाने लगा. सबका ध्यान कुत्ता बने टोको ने अपनी ओर खींचा. टोको का कहना है कि उन्होंने जर्मन टीवी संग इंटरव्यू में भी कुछ तस्वीरें क्लिक कराई थीं. इंटरव्यू लेने वाले सभी लोग अच्छे थे. उन लोगों ने उसके प्रति सहानुभूति भी जताई थी.